मुंबई: कोरोना के दौरान भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के चलन में काफी बढ़ोत्तरी हुई। नेटफ्लिक्स और प्राइम के साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब वेब सीरीज और फिल्मों की स्ट्रीमिंग कर रहे हैं। दुनियाभर के देशों और भाषाओं का कंटेंट यूजर्स को मिलता है। हर हफ्ते नया कंटेंट आ रहा है। यूजर्स की […]
मुंबई: कोरोना के दौरान भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के चलन में काफी बढ़ोत्तरी हुई। नेटफ्लिक्स और प्राइम के साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब वेब सीरीज और फिल्मों की स्ट्रीमिंग कर रहे हैं। दुनियाभर के देशों और भाषाओं का कंटेंट यूजर्स को मिलता है। हर हफ्ते नया कंटेंट आ रहा है। यूजर्स की सुविधा के लिए हम बता रहे हैं कि आप कौन-सी मूवी या वेब सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस हफ्ते कुछ ऐसी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। वहीं कुछ धमाकेदार वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
प्राइम वीडियो पर 26 जुलाई को आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट आ रही है। हालांकि, अभी यह सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज हो रही है। रॉकेट्री सिनेमाघरों में हिंदी में भी रिलीज हुई थी। फिल्म में माधवन की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। वो नंबी नारायण का किरदार बखूबी निभाते हैं।
प्राइम वीडियो पर हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन 27 जुलाई को स्ट्रीम कर दी जाएगी। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी और सभी भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही है। द बैटमैन में ट्वाइलाइट फेम रॉबर्ट पैटिंसन बैटमैन के किरदार में नजर आएंगे।
ओटीटी पर सबसे बड़ी रिलीज बॉलीवुड फिल्म गुड लक जेरी है, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। यह तमिल फिल्म कालामावु कोकिला का रीमेक है, जो एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। गुड लक जेरी का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है, जबकि निर्देशन सिद्धार्थ सेन का है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।