Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दूसरी महिलाओं को… उर्फी जावेद ने सना खान को लगाई फटकार, कपड़ों पर दिए बयान से भड़कीं

दूसरी महिलाओं को… उर्फी जावेद ने सना खान को लगाई फटकार, कपड़ों पर दिए बयान से भड़कीं

नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने विचार व्यक्त करने से कभी नहीं डरती हैं। वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. कई बार उर्फी जावेद दूसरे लोगों को अपनी तीखी बातें सुनाकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. उर्फी जावेद अब तक कई हसीनाओं से पंगा ले चुकी हैं. चाहत खन्ना और कश्मीरा शाह के बाद अब […]

Advertisement
  • November 5, 2024 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने विचार व्यक्त करने से कभी नहीं डरती हैं। वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. कई बार उर्फी जावेद दूसरे लोगों को अपनी तीखी बातें सुनाकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. उर्फी जावेद अब तक कई हसीनाओं से पंगा ले चुकी हैं. चाहत खन्ना और कश्मीरा शाह के बाद अब उर्फी जावेद ने पूर्व एक्ट्रेस सना खान पर निशाना साधा है.

सना खान के बयान पर मचा बवाल

कुछ समय पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सना खान को फटकार लगाई थी और उनकी कही बातों की निंदा की थी. उर्फी जावेद ने सना खान के एक इंटरव्यू पर अपना रिएक्शन दिया है जो अब वायरल हो गया है. दरअसल, सना खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आश्चर्य होता है कि उन पतियों को क्या हो गया है जो गर्व महसूस करते हैं जब उनकी पत्नियां खुले कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलती हैं.

Urfi Javed Slams Sana Khan

उर्फी जावेद ने लगाई फटकार

अब उनके इस बयान पर उर्फी ने उन्हें फटकार लगाई और कहा, ‘दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना, अपने नए ‘कपड़ों की पसंद’ के कारण खुद को श्रेष्ठ समझना. आपकी पसंद आपको अलग-अलग विकल्प चुनने वाले अन्य लोगों से श्रेष्ठ नहीं बनाती है. अन्य महिलाएं भी आपकी पसंद के लिए आपको शर्मिंदा कर सकती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. लेडी, अगर आप जो चाहें पहन सकती हैं और जज नहीं होना चाहतीं, तो दूसरी महिलाएं भी यही मांग कर सकती हैं.

कपड़ों पर दिए बयान…

अब फैंस सना खान के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उर्फी जावेद के इस तंज के बाद सना ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं उर्फी ने जिस तरह से सना के बयान पर अपनी राय रखी है, उससे उनका पोस्ट वायरल हो गया है. उर्फी जावेद ने बाकी सभी महिलाओं के लिए जो आवाज उठाई है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Also read…

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला

Advertisement