बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया. 91वें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट भी आ चुकी है. ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का खिताब ‘ग्रीनबुक’ अपने नाम कर चुकी है, वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अलफॉन्सो क्यूरॉन को रोमा के लिए मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड रामी मालेक ने अपने नाम कर लिया है. दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने ऑस्कर विनर्स लिस्ट का ऐलान होने से पहले ही ऑस्कर के कुछ विनर्स के नाम की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.
जी हां बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने 16 घंटे पहले ही ट्वीट कर भविष्यवाणी कर दी थी कि रोमा ऑस्कर में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी के लिए चुना जाएगा. इतना ही नही करण जौहर ने बेस्ट एक्टर के नाम की भविष्यवाणी करते हुए भी रामी मालेक का नाम लिया था. करण जौहर की यह भविष्यवाणी काफी हद तक सही भी रही है. बता दें कि करण जौहर अब तक कुछ कुछ होता, कभी खुशी कभी गम, माई नेक इज खान, कभी अलविदा न कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं, लेकिन आज तक करण जौहर की एक भी फिल्म ऑस्कर की किसी भी कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं जीत पाई है. यहां तक कि करण जौहर की कोई भी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट तक भी नहीं हुई है. लेकिन उनकी इस भविष्यवाणी को देखकर लोगों के जहन में एक सवाल जरूर पैदा हो रहा है कि आखिर कब तक करण जौहर ऑस्कर के लिए दूसरों के नाम की भविष्यवाणी करते रहेंगे. या फिर कभी खुद करण की फिल्म भी ऑस्कर के लिए चुनी जाएगी.
करण जौहर ने हालांकि बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया लेकिन आज तक उनकी कोई भी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाई है. आने वाले दिनों में करण जौहर की और भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. केसरी, स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2, कलंक, तख्त ये सभी उनके बड़े बजट की फिल्मे हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…