Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars Awards 2019: करण जौहर क्या सिर्फ अटकलें ही लगाएंगे या फिर किसी फिल्म के लिए ऑस्कर भी लाएंगे ?

Oscars Awards 2019: करण जौहर क्या सिर्फ अटकलें ही लगाएंगे या फिर किसी फिल्म के लिए ऑस्कर भी लाएंगे ?

Oscars Awards 2019: 91वें ऑस्कर विनर्स लिस्ट आ चुकी है. ऑस्कर बेस्ट फिल्म का खिताब 'ग्रीनबुक' को मिला है, वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अलफॉन्सो क्यूरॉन ने रोमा के लिए जीता है. बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब रामी मालेक ने अपने नाम कर लिया है. बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने ऑस्कर विनर्स लिस्ट का ऐलान होने से पहले ही ऑस्कर के कुछ विनर्स के नाम की भविष्यवाणी कर दी थी.

Advertisement
Karan Johar would only prediction or bring an Oscar for any film
  • February 25, 2019 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया. 91वें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट भी आ चुकी है. ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का खिताब ‘ग्रीनबुक’ अपने नाम कर चुकी है, वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अलफॉन्सो क्यूरॉन को रोमा के लिए मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड रामी मालेक ने अपने नाम कर लिया है. दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने ऑस्कर विनर्स लिस्ट का ऐलान होने से पहले ही ऑस्कर के कुछ विनर्स के नाम की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.

जी हां बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने 16 घंटे पहले ही ट्वीट कर भविष्यवाणी कर दी थी कि रोमा ऑस्कर में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी के लिए चुना जाएगा. इतना ही नही करण जौहर ने बेस्ट एक्टर के नाम की भविष्यवाणी करते हुए भी रामी मालेक का नाम लिया था. करण जौहर की यह भविष्यवाणी काफी हद तक सही भी रही है. बता दें कि करण जौहर अब तक कुछ कुछ होता, कभी खुशी कभी गम, माई नेक इज खान, कभी अलविदा न कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं, लेकिन आज तक करण जौहर की एक भी फिल्म ऑस्कर की किसी भी कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं जीत पाई है. यहां तक कि करण जौहर की कोई भी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट तक भी नहीं हुई है. लेकिन उनकी इस भविष्यवाणी को देखकर लोगों के जहन में एक सवाल जरूर पैदा हो रहा है कि आखिर कब तक करण जौहर ऑस्कर के लिए दूसरों के नाम की भविष्यवाणी करते रहेंगे. या फिर कभी खुद करण की फिल्म भी ऑस्कर के लिए चुनी जाएगी.

करण जौहर ने हालांकि बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया लेकिन आज तक उनकी कोई भी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाई है. आने वाले दिनों में करण जौहर की और भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. केसरी, स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2, कलंक, तख्त ये सभी उनके बड़े बजट की फिल्मे हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1099675271706202112

Oscars 2019: गुनीत मोंगा की पीरियड पर बनी फिल्म को मिला ऑस्कर 2019, फैंस ने दी सोशल मीडिया पर इस तरह से बधाई

Oscars 2019: लॉस एंजेलिस में हुए 91वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भारतीय गुनीत मोंगा की फिल्म ने भी जीता ऑस्कर, देखें पूरी लिस्ट यहां

Tags

Advertisement