• होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2024: जानें ऑस्कर में इस वर्ष किसका दिखा जलवा, अब तक इन कलाकारों ने अपने नाम किया अवॉर्ड

Oscars 2024: जानें ऑस्कर में इस वर्ष किसका दिखा जलवा, अब तक इन कलाकारों ने अपने नाम किया अवॉर्ड

नई दिल्लीः 96वें अकादमी पुरस्कार कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हो रहे हैं। भारत में यह 11 मार्च को सुबह 4 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में कई फिल्मों का दबदबा रहा है। आइए जानते हैं कौन सी […]

Oscars 2024
inkhbar News
  • March 11, 2024 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः 96वें अकादमी पुरस्कार कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हो रहे हैं। भारत में यह 11 मार्च को सुबह 4 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में कई फिल्मों का दबदबा रहा है। आइए जानते हैं कौन सी फिल्में और कलाकार ने अब तक यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

पुअर थिंग्स का दिखा जलवा

ऑस्कर समारोह में पुअर थिंग्स का जलवा नजर आया है। इस फिल्म को कुल 11 श्रेणियों में नामांकित किया था और अब तक इसने कई पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को अवॉर्ड मिला है। वहीं, उन्हें प्रोडक्शन डिजाइन, मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए पुरस्कार मिले।

इन्हें मिला अवॉर्ड

फिल्म ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को भी पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीत लिया। बता दें ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को मिला है। बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने भी बाजी मारी। इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड को अपने नाम किया।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर को भी मिला पुरस्कार

बता दें डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से बाजी मारी। वहीं, ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग – बार्बी और मार्क रफालो – पुअर थिंग्स से था। निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर रेस में पीछे रह गई। ’20 डेज इन मारियुपोल’ को बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला। सिनेमैटोग्राफी और ओरिजनल स्कोर के लिए ओपनेहाइमर ने अवॉर्ड जीते। वहीं, बार्बी को ओरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: आज बीजेपी-कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों पर होगा मंथन