Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2024: जानें ऑस्कर अवार्ड का रोचक इतिहास, और कैसे हुई इसकी शुरुआत

Oscars 2024: जानें ऑस्कर अवार्ड का रोचक इतिहास, और कैसे हुई इसकी शुरुआत

मुंबई: इन दिनों हर तरफ ऑस्कर को लेकर खूब चर्चा हो रही है, और इस साल का ऑस्कर समारोह 10 मार्च 2024 को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा. तो आइए ऑस्कर नाइट से पहले आपको बताते हैं उनकी दिलचस्प कहानी, आख़िर सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कब, कहां और कैसे सामने आया, तो आइए […]

Advertisement
Oscars 2024: जानें ऑस्कर अवार्ड का रोचक इतिहास, और कैसे हुई इसकी शुरुआत
  • March 10, 2024 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: इन दिनों हर तरफ ऑस्कर को लेकर खूब चर्चा हो रही है, और इस साल का ऑस्कर समारोह 10 मार्च 2024 को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा. तो आइए ऑस्कर नाइट से पहले आपको बताते हैं उनकी दिलचस्प कहानी, आख़िर सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कब, कहां और कैसे सामने आया, तो आइए जाने….

ऐसे हुई ऑस्कर की शुरुआत

ऑस्कर की शुरुआत कैसे हुई इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. 1927 में फिल्म उद्योग में कुछ लोगों ने सोचा कि फिल्म उद्योग में लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना एक अच्छा विचार होगा, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त एमजीएम के प्रमुख लुईस बी मेयर थे, उन्होंने अभिनेता कॉनरेड नागेल, निर्देशक फ्रेड नीब्लो और निर्माता फ्रेड बेटसन के साथ इस पर चर्चा की और इस तरह ऑस्कर की नींव रखी गई है.

ऑस्कर अवार्ड्स के लिए एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित

एम जी एम स्टूडियो के हेड लुइस बी मेयर की बात बाकि के लोगों को भी काफी पंसद आई थी, आखिर ये सिनेमा से जुड़े हर इंसान की भलाई के लिए उठाया जाने वाला कदम था. फिर उसी साल 11 जनवरी 1927 को कैलिफोर्निया के एंबेसेडर होटल में इस पर चर्चा के लिए एक डिनर पार्टी रखी गई,और इस पार्टी में कुल 36 लोग शामिल हुए थे. ऑस्कर की ट्रॉफी में किसकी मूर्ति होती है? जिसे पाने के लिए जी जान लगा देते  हैं हीरो हिरोइन | Do you know who is the person on the Oscar trophy? |इसी मीटिंग में ऑस्कर अवार्ड्स के लिए एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ और डॉग्लास फेयरबैंक्स की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारी का चुनाव किया गया, इसके बाद 11 मई 1927 को ऑस्कर अवार्ड के इस संगठन को एक एनजीओ के रूप में घोषित कर दिया गया है.ऑस्कर अवार्ड का इतिहास और भारतीय विजेताओं के नाम | Oscar Academy Award  Winners History In Hindi - DK FACT

ऑस्कर समारोह को अकादमी पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है, और पिछले दिनों ऑस्कर को लेकर लोगों में उतना उत्साह नहीं था. इस अवॉर्ड नाइट में जाने के लिए आपको पांच डॉलर का टिकट खरीदना होगा. बता दें कि पहला ऑस्कर समारोह हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में हुआ था, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 मई 1929 को होटल के ब्लॉसम रूम में एक डिनर पार्टी रखी गई थी, और 15 लोगों को ये पुरस्कार मिला. हालांकि इसमें 1927 से 1928 के बीच बनी फिल्में शामिल हैं.

Miss World 2024: ‘मिस वर्ल्ड 2024’ आनंद लेने आए ये दिगज्ज सितारें, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Advertisement