नई दिल्ली, Oscars 2022 कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इस बार भी हर साल की तरह आयोजित किया गया. हर साल की ही तरह इस बार भी सिनेमा जगत की कई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों ने इसमें भाग लिया. लेकिन, सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब इस साल फिल्म कोडा को मिला जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
ऑस्कर अवार्ड्स का इंतज़ार हर साल सभी सिनेमा प्रेमियों को रहता है. पुरस्कारों की दुनिया में इस अवार्ड का दर्ज़ा गोल्डन यानि सुनहरे अवार्ड्स में रहा है. ऑस्कर सिनेमा जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कहा जाता है. जिसमें पूरी दुनिया से कई फिल्में भाग लेती हैं. इस साल पूरी दुनिया से आयी बेस्ट चुनिंदा फिल्मों की दौड़ में ‘कोडा’ को ऑस्कर बेस्ट फिल्म 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म को इस सम्मान पर स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. तो आइये जानते हैं कि इस फिल्म में क्या इतना ख़ास है.
फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की कहानी ऐसे परिवार की है जो सुन नहीं सकता. ये फिल्म फ्रांसीसी फीचर फिल्म ‘ला फैमिले बेलियर’ की रीमेक है. फिल्म की कहानी और इसके प्रदर्शन ने दर्शकों के दिल को छू लिया. फ़िल्म को सियान हेडर ने निर्देशित किया है. फिल्म को फिल्माने में अधिकांश सीन्स के लिए एएसएल (सांकेतिक भाषा) का प्रयोग किया गया है.
कोडा फिल्म की कहानी चार सदस्यों वाले परिवार की है. इस परिवार में माता-पिता और भाई बहन हैं. इस परिवार में तीन बधिर सदस्य हैं. लेकिन रुथ सबसे अलग है. वह आम इंसान की तरह बोल सकती है और सुनने में भी सक्षम है. रूथ की वजह से ही पूरा परिवार दुनिया से जुड़ा रहता है. परिवार मछली का काम करता है. रूथ को म्यूजिक में काफी रुचि होती है जिसके बाद उसे एक टीचर भी मिलती है जो उसे नयी दुनिया से मुलाकात करवाती है. आखिर में रूथ आखिर में म्यूजिक की दुनिया में काफी आगे तक जाती है. हालांकि उसका परिवार कभी उसे सुन नहीं पाता.
फिल्म कोडा को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला है बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए भी इसी फिल्म के अभिनेता को सम्मानित किया गया है. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में अभिनेता ट्रॉय कोटसर को ये सम्मान दिया गया. उन्होंने फिल्म में मूक बधिर की भूमिका निभाई है असल जीवन में भी वह इस चीज़ को अच्छे से महसूस करते हैं. अवार्ड जीतने के बाद भी उन्होंने अपनी विंनिग स्पीच में इशारों में ही बात की. बाकी कास्ट की बात करें तो फिल्म में डेनियल दुरंत, यूजेनियो डेर्बेज़, मार्ली मैटलिन, फेरडिया वॉल्श-पीलो नज़र आते हैं. फिल्म में रुथ का किरदार अभिनेत्री एमिलिया जोन्स द्वारा निभाया गया है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…