Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2019: पद्मावत, राजी, अक्टूबर और मंटो में एकेडमी अवार्ड नामांकन तक पहुंचने की होड़

Oscars 2019: पद्मावत, राजी, अक्टूबर और मंटो में एकेडमी अवार्ड नामांकन तक पहुंचने की होड़

आस्कर अवार्ड शुरु होने वाले हैं जिसमें भारतीय आसामी फिल्म विलेज रॉकस्टार को नामांकन में आधिकारिक एंट्री मिल चुकी है. वहीं बॉलीवुड फिल्में में से पद्मावत, राजी, अक्टूबर और मंटो के बीच कांटे की टक्कर है.

Advertisement
oscar
  • September 22, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. आस्कर अवार्ड शुरु होने वाले हैं जिसमें जल्द ही बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के फाइनल प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी. इससे पहले राजकुमार राव की न्यूटन इसके नामिनेशन में पहुंची थी लेकिन फाइनल सूची तक नहीं आ सकी.  इस बार लगभग 28 भारतीय फिल्में हैं जिन्हें ऑस्कर 201 9 में आधिकारिक एंट्री मिल सकती है. वेबसाइट पिंकविला के अनुसार, संजय लीला भंसाली की पद्मावत, आलिया भट्ट अभिनीत राज़ी, शुजीत सरकार की अक्टूबर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो के साथ अन्य कुछ फिल्में इस दौड़ में शामिल हो सकती हैं. आसामी फिल्म विलेज रॉकस्टार को आस्कर के नामांकन में आधिकारिक एंट्री मिल चुकी है.

कहा जा रहा है कि इसके लिए शनिवार को IMPPA हाउस में घोषणा की जा सकती है. जिनमें पैडमैन, 102 नॉटआउट, मराठी फिल्में-बोगड़ा, न्यूड, गुलाब जामुन, गुजराती फिल्में- रेवा, बेस्ट ऑफ लक लालू, तमिल फिल्में- टू लेट और कोलामावू कोकिला शामिल हो सकती हैं.  फिल्म विलेज रॉकस्टार 28  सितंबर को फिल्म को पूरे देश में रिलीज किया जाना है. वीकेएएओ मेट्रो शहरों के 30 स्क्रीन पर यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स और बुक माई शो के संयुक्त उपक्रम रिलीज होगी. वहीं असम में इसे कामख्या फिल्म द्वारा रिलीज किया जाएगा.

Oscar 2019: राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त आसामी फिल्म विलेज रॉकस्टार को ऑस्कर 2019 में मिली एंट्री

Oscars 2018: हॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ऑस्कर के दौरान रेड कारपेट पर अपने सेक्सी ड्रेस से खींचा लोगों का ध्यान

Tags

Advertisement