Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2019: गुनीत मोंगा की पीरियड पर बनी फिल्म को मिला ऑस्कर 2019, फैंस ने दी सोशल मीडिया पर इस तरह से बधाई

Oscars 2019: गुनीत मोंगा की पीरियड पर बनी फिल्म को मिला ऑस्कर 2019, फैंस ने दी सोशल मीडिया पर इस तरह से बधाई

Oscars 2019: भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस पीरियड एंड ऑफ सेंटेंसशॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए 91वें एकादमी अवॉर्ड सेरेमनी में ऑक्सर 2019 जीतकर नया इतिहास रचा है. महावारी पर बनी फिल्म में महिलाओं से जुड़ी परेशानी को इंटरनैशनल लेवल पर दिखाने और ऑक्सर अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है.

Advertisement
guneet monga produced documentary on periods gets oscars award 2019, social media applauds
  • February 25, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 91वें एकादमी अवॉर्ड ऑस्कर सेरेमनी में भारत में बनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. अमेरिकी फिल्ममेकर रायका जेह्ताब्ची और जुबान, मसान, द लंचबॉक्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के प्रोड्क्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है. महिलाओं से संबंधित पीरियड यानी मासिक धर्म पर बनी फिल्म पीरियड उत्तरप्रदेश में हापुड़ जिले में बसे एक छोटे गावं की कहानी है जहां महिलाएं महावारी के दिन सेनेटरी पैड का इस्तेमाल न कर कपड़े का इस्तेमाल करती हैं.

गांव में कई महिलाओं ने आजतक सेनेटरी पैड का नाम न सुनने और महावारी के वक्त बाहर न निकलने के मिथक झेल रही है. लेकिन गावं में सेनेटरी पैड मशीन लगने के बाद से महिलाए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती है. पैडमैन के नाम से मशहूर अरुणाचलम मुरुगंथम की बनाई गई पैड मशीन के जरिए हापुड़ जिले की महिलाएं अपनी हाईजीन का ख्याल रखते हुए पैड बनाना शुरु करती है जिसे उन्होंने फ्लाई नाम दिया.

भारत में यह पहला मौका नही है जब महावारी पर फिल्म बनी हो, इससे पहले अक्षय कुमार भी पैडमैन पर फिल्म बना चुके है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. लेकिन इंटरनैशनल लेवल पर पीरियड से जुड़ी फिल्म का ऑस्कर जीतना भारत के लिए काफी गर्व की बात है. गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म के ऑस्कर जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाईयां देना शुरु कर दिया है. यूजर्स समेत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी गुनीत मोंगा को ऑस्कर 2019 जीतने पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी हैं.

Oscars 2019: भारत की गुनीत मोंगा ने रचा इतिहास, महावारी पर बनीं फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता ऑस्कर

Oscars 2019: लॉस एंजेलिस में हुए 91वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भारतीय गुनीत मोंगा की फिल्म ने भी जीता ऑस्कर, देखें पूरी लिस्ट यहां

https://twitter.com/ghaywan/status/1099882163128885248

Tags

Advertisement