Oscars 2019: लंचबॉक्स, मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों को प्रो़ड्यूस कर चुकी प्रो़ड्यूसर गुनीत मोंगा ने विदेशी धरती पर इतिहास रच दिया है. गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर 2019 की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में एकडेमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 91 वें अकादमी पुरस्कार ऑस्कर की विनर लिस्ट आ चुकी है. हॉलीवुड स्टार्स के साथ ही भारत की गुनीत मोंगा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. महिलाओं से जुड़े पीरियड पर बनी फिल्म को ऑस्कर मिलने के बाद से ही प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने नया इतिहास रच दिया है. गुनीत मोंगा दिल्ली की प्रोड्यूसर हैं, जिनकी प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले गैंग्स ऑफ वासेपुर, पैडलर्स, द लंच बॉक्स, मसान और जुबान जैसी फेमस फिल्में बन चुकी हैं.
उन्हें भारतीय सिनेमा की गेम चेंजर प्रोड्यूसर माना जाता है. गुनीत मोंगा की ऑस्कर विनिंग फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेनटेंस में भारत में महावारी को समाज के बड़े वर्ग द्वारा कलंक माने जाने की मानसिकता के बारे में दिखाया गया है. मालूम हो कि ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड इंड ऑफ सेनटेंस उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित काठी खेड़ा गांव की रहने वाली महिला स्नेहा पर आधारित है. फिल्म में सेनेटरी पैड के इस्तेमाल न कर पाने के कारण लड़कियों को अपना स्कूल छोड़ना पड़ता है.
WE WON!!! To every girl on this earth… know that you are a goddess… if heavens are listening… look MA we put @sikhya on the map ❤️
— Guneet Monga Kapoor (@guneetm) February 25, 2019
लेकिन गांव हापुड़ में सेनेटरी पैड की मशीन लगने के बाद से महिलाओं के बीच पैड को इस्तेमाल करने और इससे अपनी खुद की सुरक्षा, सेहत और साफ सफाई पर ध्यान देने पर जोर दिया गया है. फिल्म का मुकाबला ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और ए नाइट इन द गार्डन के साथ था जिसे टक्कर देती हुई गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर 2019 अवॉर्ड जीता. इससे पहले अक्षय कुमार भी पीरियड से जुड़ी फिल्म पैडमेन बना चुके है जिसे बॉलीवुड में काफी सराहा गया.
Oscars Awards 2019: ऑस्कर अवॉर्ड 2019 समारोह की एक-एक जानकारी यहां जानें
https://www.youtube.com/watch?v=Ajn54PgyEl0