Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2018 : बॉलीवुड के महान सितारे शशि कपूर और श्रीदेवी को ऑस्कर में किया याद, दी श्रद्धांजलि

Oscars 2018 : बॉलीवुड के महान सितारे शशि कपूर और श्रीदेवी को ऑस्कर में किया याद, दी श्रद्धांजलि

Oscars 2018 : 90वें एकेडमी ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान हो चुका है. इस दौरान बॉलीवुड की दो महान हस्तियों श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रंद्धाजलि दी गई. बता दें श्रीदेवी की 24 फरवरी को और पिछले दिसंबर में शशि कपूर की मौत हुई थी.

Advertisement
Sridevi and Shashi Kapoor pay condolence at Oscars
  • March 5, 2018 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहलाए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड सोमवार को कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में आयोजित किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सितारे श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की दो महान हस्तियों को याद किया गया. बता दें श्रीदेवी की 24 फरवरी को और पिछले दिसंबर में शशि कपूर की मौत हुई थी.

हाल में ही दुबई में मोहित माहवाह की शादी में शामिल होने पहुंची श्रीदेवी की होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद दुनियाभर की मीडिया ने इस मामले को कवर किया था. बॉलीवुड के तमाम सितारे 28 फरवरी को हुए श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. वहीं पिछले दिसंबर में शशि कपूर ने इस दुनिया से अलविदा कहा था. शशि कपूर पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

5 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन हुआ जिसमें साल भर की श्रेष्ठ फिल्म, एक्टर और कई अन्य कैटेगरी में अवॉर्ड दिये गए. अभी तक की घोषणा के मुताबिक फिलहाल सबसे ज्यादा तीन अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क ने अपने नाम किये हैं. क्रिस्टोफर को बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड अवॉर्ड मिला है.

https://twitter.com/StarMoviesIndia/status/970512349269381120

Oscars 2018 Winners Lists: गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर, फ्रांसेस मैकडोरमेंड बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित

Oscar 2018 : ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा इस बार नहीं शामिल हुईं, बताई यह वजह

Oscars 2018: 89 सालों में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा होस्ट करेंगी ऑस्कर अवॉर्ड्स

https://www.youtube.com/watch?v=vSpR-oBx7h8

Tags

Advertisement