नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. जहाँ पड़ोसी मुल्क ने इस समय अपनी उस फिल्म को बैन कर दिया है जिससे उसे ऑस्कर में एंट्री मिली थी. फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हो रहा है. इस फिल्म का नाम जॉयलैंड है जिसकी कई देश सराहना भी कर चुके हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्या कि इस फिल्म को पकिस्तान ने बैन कर दिया?
बीते 3 नवंबर को जॉयलैंड का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म 18 नवंबर को रिलीज़ भी किया जाना था. इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ा बवाल सामने आ रहा है. ऑस्कर 2023 में देश की ओर से एंट्री करने वाली इस फिल्म को पकिस्तान सरकार ने बैन कर दिया है. जॉयलैंड को पकिस्तान में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कान फिल्म फेस्टिवल समेत दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को काफी सराहा गया था. इसके अलावा फिल्म ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए थे. लेकिन अब आने ही देश में फिल्म का हश्र बेहद खराब है.
पाकिस्तान में रिलीज के कुछ महीनों पहले ही जॉयलैंड को स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. बावजूद इसके फिल्म को सरकार ने बैन कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म के अत्याधिक आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए इसे बैन कर दिया है.
17 अगस्त को फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर देने के बाद भी जॉयलैंड को रिलीज़ नहीं होने दिया जा रहा है. फिल्म के कंटेंट को लेकर देश में हाल ही में प्रदर्शन देखने को मिला. इसी कारण सूचना प्रसारण मंत्रालय को यह कदम उठाया है. एक सूचना जारी करते हुए 11 नवंबर को पाकिस्तानी मंत्रालय ने कहा, ‘हमें लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दे है. जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं होगी.’
फिल्म को सलीम सादिक ने डायरेक्ट किया है जो बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की खानी पितृसत्ता और दकियानूसी विचारों को दिखाती है. जॉयलैंड में एक परिवार है जो अपना वंश चलाने के लिए बेटा चाहता है. परिवार का सबसे छोटा बेटा चोरी-छुपे एक इरॉटिक डांस थिएटर जाता है और जॉइन कर लेता है. इस थिएटर में उसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. सानिया सईद, अली जुनेजो, अलीना खान, सारवत गिलानी, रस्ती फारूक, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. आप इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देख सकते हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…