Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscar Awards 2022 : स्पाइडर मैन नो वे होम, शांग-ची या इटरनल कौन सी मार्वल मूवी ऑस्कर में चमकेगी ?

Oscar Awards 2022 : स्पाइडर मैन नो वे होम, शांग-ची या इटरनल कौन सी मार्वल मूवी ऑस्कर में चमकेगी ?

Oscar Awards 2022 नई दिल्ली, Oscar Awards 2022: 2022 में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की कई फिल्मों ने बहुत नाम कमाया. ऑस्कर की रेस में भी मार्वल की तीन फिल्मों ने जगह बना ली है.देखना ये है कि क्या कोई सुपर हीरो फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीत पाएगी?   पर्दे की दुनिया में सबसे बड़ा […]

Advertisement
Oscar Awards 2022 : स्पाइडर मैन नो वे होम, शांग-ची या इटरनल कौन सी मार्वल मूवी ऑस्कर में चमकेगी ?
  • January 8, 2022 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Oscar Awards 2022

नई दिल्ली, Oscar Awards 2022: 2022 में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की कई फिल्मों ने बहुत नाम कमाया. ऑस्कर की रेस में भी मार्वल की तीन फिल्मों ने जगह बना ली है.देखना ये है कि क्या कोई सुपर हीरो फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीत पाएगी?

 

पर्दे की दुनिया में सबसे बड़ा अवार्ड, ऑस्कर (Oscar) अवार्ड माना जाता है. कोई भी फिल्म कितना भी बड़ा पुरस्कार क्यों न जीत ले सभी इस सम्मान के आगे फ़ीके हैं. इसी कड़ी में मार्वल स्टूडियो की 3 बड़ी फिल्में नॉमिनेट हुई है. आपको बता दें की इससे पहले कोई भी सुपर हीरो फिल्म ने ऑस्कर का खिताब नहीं जीता है. मार्वल इसी जद्दोजहत में इन दिनों लगा है. 2018 में मार्वल की दो फिल्मों ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘स्पाइडर-मैन: इनटी द स्पाइडर-वर्स’ ने बेस्ट पिक्चर नोमिनातियों हासिल किया था. इस बार क्या ये बात आगे बढ़ेगी? अब मार्वल किस फिल्म के जीतने पर दबाव बना रहा है या कौन सी फिल्म इस वर्ष ये सम्मान ले जाएगी ये देखने वाली बात है.

मार्वल कर रहा है बड़ी मेहनत

मार्वल अपने कैंपेन के जरिये बेस्ट पिक्चर कैटेगरी पाने के लिए मेहनत कर रहा है, इस बार मार्वल की सर्वश्रेष्ठ निर्देशक गोल्ड जीतने की बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसा इसलिए भी क्यूंकि 2020 में अपनी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ (2020) से गोल्ड जीतने वाली निर्देशक, क्लो झाओ ने मार्वल की फिल्म ‘इटरनल’ को निर्देशित किया है. टॉप दो कैटेगरीज के अलावा, सभी कास्ट एक्टिंग कैटेगरीज में शामिल किया गए है. कॉमिकबुक डॉट कॉम की रिपोर्ट अनुसार फिल्म को बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ड्रेस डिजाइन, बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर के लिए भी एंट्री दी गई है.

मार्वल 14 ऑस्कर कैटेगरी में ‘शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ रख रहा है, बेस्ट एक्टर के लिए सिमू लियू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए एक्वाफिना का नाम सामने आया है.

पहले मिली है हार

सुपर हीरो फिल्में बनाने वाली मार्वल ने अब तक सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स और साउंड समेत टेक्निकल कैटेगरीज में अच्छा स्कोर किया है. हालाँकि ‘ब्लैक पैंथर’ और एनिमेटेड ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ के बेस्ट पिक्चर नॉमिनेशन हासिल करने के बाद भी, दोनों दुर्भाग्य से हार गए.

 

यह भी पढ़ें:

Public Meeting : चुनावी रैलियों पर रोक लगा सकता है चुनाव आयोग, जानें कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख ने क्या कहा?

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement