Oscar Award नई दिल्ली, Oscar Award लाखों दिलों की धड़कन और ग्लोबल लेवल पर अपने दम से नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ऑस्कर अवार्ड्स में काले रंग की साड़ी में देखा गया. इस दौरान वह बेहद खुबसूरत लग रहीं थी जहाँ सभी का ध्यान उनके इस देसी अवतार पर रहा. भारतीय लुक में […]
नई दिल्ली, Oscar Award लाखों दिलों की धड़कन और ग्लोबल लेवल पर अपने दम से नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ऑस्कर अवार्ड्स में काले रंग की साड़ी में देखा गया. इस दौरान वह बेहद खुबसूरत लग रहीं थी जहाँ सभी का ध्यान उनके इस देसी अवतार पर रहा.
अपनी बेटी के जन्म के बाद से प्रियंका ब्रेक पीरियड पर चल रहीं हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें ख़ास इवेंट में देखा गया. प्रियंका को ऑस्कर अवार्ड्स में नज़र आयीं. ऑस्कर अवॉर्ड्स (Pre Oscar Party) में उन्हें बतौर होस्ट देखा गया. इवेंट के दौरान पीसी अपने साउथ एशियन कलीग्स (South Asian Excellence) को सेलिब्रेट करती नज़र आयीं. इस ख़ास अवसर पर प्रियंका ने अपना लुक हाफ देसी रखा जहां उन्होंने ब्लैक रंग की साड़ी पहनी.
स्ट्रैप्लेस साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ब्लैक साड़ी में कहर ढ़ाया. जहां पैपराजी के लिए पोज़ करते हुए उनका इंटरनेशनल इवेंट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उनका खूबसूरत अवतार काफी लुभावना लग रहा है. जहां उन्हें हलके सॉफ्ट कर्ल्स के साथ स्टाइल किये बालों में न्यूड मेकअप के साथ देखा जा सकता है. उनके ज़बरदस्त पोज़ से इंटरनेट भर ही गया है साथ ही उनके शब्द भी महफ़िल की जान रहे.
ऑस्कर पार्टी से प्रियंका की सभी वीडियोस फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. एक वीडियो जो इवेंट से सामने आ रही है, इसमें प्रियंका इवेंट को होस्ट करती दिख रहीं हैं. उनकी सोशल मीडिया की लाखों की फॉलोविंग उनके इस लुक की सराहना कर रही है. जहां एक फैन उनकी तारीफ में लिखते हैं, वाओ आप बहुत ज़बरदस्त लग रहीं हो. तो एक और फैन ने लिखा, OMG वह इस साड़ी में कितनी खूबसूरत लग रहीं हैं.
ऑस्कर अवार्ड्स के इस इवेंट में प्रियंका के साथ-साथ कई हॉलीवुड स्टार्स भी उपस्थित दिखें. जिस बीच शो को मिंडी केलिंग, कुमैल नानजियानी, अंजुला आचार्य जैसे और भी स्टार्स ने होस्ट किया. बता दें ऑस्कर का मेन इवेंट 27 मार्च को होने जा रहा है. जिसे कॉमेडियन एमी शूमर, रेजीना हॉल और वांडा साइक्स द्वारा होस्ट किया जाएगा.