नई दिल्ली. Oscars 2022 फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को हर फिल्म में अपना 100 फीसदी देते है और वे सभी चाहते है कि उनकी फिल्म साल की बेस्ट फिल्म कहलाई जाए. सभी को साल में ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन्स लिस्ट का इन्तजार रहता है. ऐसे में साल 2022 के लिए यह सामने आ गई है और इस बार भारत की एक डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड में एंट्री मिली है. भारत की ‘राइटिंग विद फायर’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की केटेगरी में नोमिनेट किया गया है. यह पूरे देश के साथ-साथ फिल्म के सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल है.
‘राइटिंग विद फायर’ बेबाक पत्रकारिता पर आधारित है और इस फिल्म को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है. अभी तक भारत की इस डॉक्यूमेंट्री को 20 से ज़्यादा अवार्ड मिल चुके हैं और हर तरफ लोग इसकी तारीफ करते हुए नजर आते है. इस बार ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद सभी इस फिल्म से बड़ी आस लगाए हुए है और पूरा देश चाहता है कि इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा जाए. इस फिल्म का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया और दोनों ही डायरेक्टर की यह पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं. इस मूवी में एक महिला पत्रकार के किरदार को ढिकया गया है कि वे कैसे इस समाज में हर चुनौती का सामना कर आगे बढ़ती है.
इस फिल्म के साथ-साथ जो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं उसमें एसिनेशन, एटिका और फ्ली एंड समर ऑफ द सोल जैसी मूवीज हैं, वहीँ इस मूवी के ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद डायरेक्टर सुष्मित घोष ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हमेसा वास्तविकता और समाज से जुडी फिल्मो पर काम किया है. उनकी फिल्म को इस आवर्ड के लिए चुना जाना एक गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये देखकर बड़ी खुशी है कि उनकी फिल्म को देश के साथ-साथ अब विदेश में सम्मान मिल रहा है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…