नई दिल्ली: ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हो गई है। इस अवॉर्ड के लिए कई फिल्मों को नॉमिनेट कर लिया गया है। 23 जनवरी, 2024 को यानी की आज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में इसका एलान किया गया है। इस दौरान जैक क्वैड(Oscar 2024 Nominations) और एक्टर जाजा […]
नई दिल्ली: ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हो गई है। इस अवॉर्ड के लिए कई फिल्मों को नॉमिनेट कर लिया गया है। 23 जनवरी, 2024 को यानी की आज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में इसका एलान किया गया है। इस दौरान जैक क्वैड(Oscar 2024 Nominations) और एक्टर जाजा बीट्ज ने नॉमिनीज की लिस्ट अनाउंस की है।
जानकारी दे दें कि 96वें एकेडमी पुरस्कार या ऑस्कर 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च, 2024, रविवार को आयोजित होगा। अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल सेरेमनी का आयोजन करेंगे। इस दौरान अमेरिका में शाम 7 बजे से (भारत में सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे) अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
बता दें कि बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए 10 फिल्मों को नॉमिनेट(Oscar 2024 Nominations) किया गया है। जिसमें एनाटॉमी ऑफ फॉल, बार्बी, द होल्डओवर्स, अमेरिकन फिक्शन, ओपेनहाइमर, पास्ट लिव्स, किलर्स ऑफ द मून, मैस्ट्रो, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंटेरेस्ट शामिल हैं।
ALSO READ:-