मुंबई। 95वें अकदामी अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है, हर कैटेगरी को उसका विजेता मिल गया है। इस बार भारत ने भी दो Oscar अपने नाम किए है। ऐसे में ऑस्कर में इस साल एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए है। इसके अलावा फिल्म को किस श्रेणी मे अवॉर्ड मिले है, उसकी लिस्ट आपको नीचे बता रहे है –
ऑस्कर 2023 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने हासिल किए है। इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए “एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस” की जेमी ली कर्टिस ने ऑस्कर 2023 अपने नाम किया है। इसके साथ उन्होंने एंजेला बैसेट, हांग चाऊ, केरी कोंडोन को भी पीछे छोड़ दिया है।
ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए बेस्ट राइटिंग का अवॉर्ड डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट को मिला है। यह “एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस” फिल्म से ही जुड़ा हुआ है
बेस्ट लीड एक्ट्रेस का खिताब मिशेल योही को मिला है।
बेस्ट डायरेक्टिंग के लिए डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट ने हासिल किय है। यह अवॉर्ड भी फिल्म “एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस” के लिए ही है। वहीं इस जीत के साथ डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट ने स्टीवन स्पीलबर्ग को पछाड़ दिया है।
बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भी एवरीथिंगएवरीवेयर ऑल एट वंस को मिला है। इसके साथ डेनियल क्वान, डेनियल शेइ और जोनाथन वैंग ने बड़ी जीत हासिल की है।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर भी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस को मिला है। इसके लिए पॉल राजर्स को चुना गया है।
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…