September 29, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscar 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith ने मांगी माफ़ी
Oscar 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू,  भावुक Will Smith ने मांगी माफ़ी

Oscar 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith ने मांगी माफ़ी

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : March 28, 2022, 4:40 pm IST

Oscar 2022:

नई दिल्ली, 94वें ऑस्कर्स 2022 (Oscars 2022) अवॉर्ड सेरेमनी में अभिनेता विल स्म‍िथ (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का ख‍िताब अपने नाम कर लिया है, विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया है. अवॉर्ड इवेंट में जिस पल विल अपना ख‍िताब लेने स्टेज पर गए, वो पल देखने वाला था. विल, स्टेज पर अवार्ड लेते हुए बहुत भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू साफ तौर झलक रहे थे, विल ने स्टेज पर होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारने के लिए भी माफी मांगी है.

विल स्मिथ ने जताई ख़ुशी

स्टेज पर बेस्ट एक्टर का खिताब लेते हुए विल स्मिथ के आँखों से आँसू छलक आए. स्मिथ ने किंग रिचर्ड फ‍िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ख‍िताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने अपने फिल्म के किरदार का जिक्र करते हुए कहा कि रिचर्ड विल‍ियम्स अपने पर‍िवार को सुरक्ष‍ित रखने की हर संभव कोश‍िश करता था. अब मुझे समझ आ गया है कि मुझे ये ज़िन्दगी क्यों दी गई है, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहता है, मैं इस वक़्त ख़ुशी से भर गया हूँ.’

व‍िल स्मिथ ने मांगी माफी

विल स्मिथ ने आगे अपने किए पर माफ़ी मांगते हुए कहते हैं- ‘मैं एकेडमी से तहे दिल से माफ़ी माँगना चाहता हूँ, मैं नॉम‍िनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं, ये एक बहुत ही खूबसूरत पल है. लेकिन मैं ऑस्कर जीतने की वजह से नहीं रो रहा हूँ, क्योंकि ये सिर्फ जीत की बात नहीं है. कला में ज़िन्दगी नज़र आती है, इस समय मैं एक पागल पिता की तरह नजर आ रहा हूं, बिल्कुल रिचर्ड व‍िल‍ियम्स की तरह. और प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है.’ अवार्ड लेते हुए अपनी शानदार स्पीच के अंत में व‍िल स्मिथ ने उम्मीद जताते हुए कहा- ‘थैंक्यू, आशा करता हूं एकेडमी मुझे दोबारा भी आमंत्र‍ित करेगी.’

 

यह भी पढ़ें:

Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

जानिए कौन है Brajesh Pathak जिन्हें योगी सरकार 2.0 में बनाया गया डिप्टी सीएम

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन