Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Operation Valentine Teaser Out: ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का टीजर हुआ रिलीज, जानें क्या है फिल्म की कहानी

Operation Valentine Teaser Out: ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का टीजर हुआ रिलीज, जानें क्या है फिल्म की कहानी

नई दिल्लीः मानुषी छिल्लर और वरुण तेज फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन'(Operation Valentine Teaser Out) की टीजर रिलीज हो गया है। ये एक देशभक्ति से भरी फिल्म है जिसमें एयरफोर्स हीरोज के चैलेंजेस को दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म अगले साल 16 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। ऐसी है फिल्म की […]

Advertisement
Operation Valentine Teaser Out
  • December 18, 2023 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मानुषी छिल्लर और वरुण तेज फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन'(Operation Valentine Teaser Out) की टीजर रिलीज हो गया है। ये एक देशभक्ति से भरी फिल्म है जिसमें एयरफोर्स हीरोज के चैलेंजेस को दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म अगले साल 16 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी फ्रंटलाइन(Operation Valentine Teaser Out) पर तैनात हमारे एयरफोर्स हीरोज की बहादुरी और देश की रक्षा करते समय उनके सामने आने वाले चैलेंजेस पर बेस्ड है। ‘वंदे मातरम्’ से इंस्पायरड बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ फिल्म दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करने वाली है। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशक(Director) शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने किया है।

मानुषी का वर्कफ्रंट

मानुषी छिल्लर जो आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आई थीं, वो अब एक्शन फिल्म ‘तेहरान’ में दिखाई देंगी। बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आएंगे और यह फिल्म 26 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।

वरुण तेज का वर्कफ्रंट

वरुण तेज बहुत जल्द फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म को करुण कुमार ने डायरेक्ट किया है जिसमें नोरा फतेही भी दिखाई देंगी. ‘मटका’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: Omega-3 fatty acids: ओमेगा-3 फैटी एसिड क्यों है जरूरी? जानें पूरी जानकारी


Advertisement