मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की ‘लाल सलाम’ रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, और ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का ऑडियो शुक्रवार को जारी किया गया है. इस बीच रजनीकांत डैशिंग लुक में विंटेज कार से इवेंट में पहुंचे ये देखना भी मज़ेदार होगा कि एक्टर की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. दरअसल सभी ने थलाइवर का दमदार स्वागत किया है. बता दें कि अभिनेता अपनी बेटी द्वारा निर्देशित विस्तारित कैमियो के किरादर में नज़र आने वाले है.
फिल्म ‘लाल सलाम’ का ऑडियो लॉन्च चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ है. इस बीच नेल्सन दिलीप कुमार, केएस रविकुमार और कई अन्य लोग शामिल हुए है, लेकिन रजनीकांत की एंट्री ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया है. उन्होंने एकदम फिल्मी स्टाइल में इवेंट में एंट्री किया है. साथ ही अभिनेता ने विंटेज कार से भव्य एंट्री ली, और जैसा की वो हमेशा फिल्मों में करते हैं. अभिनेता रजनीकांत के इवेंट में पहुंचते ही फैंस भी थलाइवर कहकर चिल्लाने लगे है. बता दें कि किसी ने तालियों तो किसी ने सीटियों से अभिनेता रजनीकांत का स्वागत किया है. इस कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत के सौम्य अंदाज देखने को मिला है, और कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने अपने परिचित अंदाज में हाथ जोड़कर अपने चाहनेवालो का अभिवादन किया है. बता दें कि ये फिल्म ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है.
बता दें कि अभिनेता रजनीकांत के साथ इवेंट में उनकी पत्नी लता रजनीकांत, बेटी सौंदर्या और पोते भी शामिल हुए है. इस फिल्म में ‘लाल सलाम’ की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा और थ्रिलर फिल्म है. दरअसल इसकी स्क्रिप्ट विष्णु रंगासामी और ऐश्वर्या द्वारा लिखी गई है, और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार, थम्बी रमैया और निरोशा जैसे कई सितारे भी नजर आने वाले है. हालांकि इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…