Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ के ऑडियो इवेंट में थलाइवर का दिखा जलवा, फिल्म जल्द देगी दस्तक

Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ के ऑडियो इवेंट में थलाइवर का दिखा जलवा, फिल्म जल्द देगी दस्तक

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की ‘लाल सलाम’ रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, और ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का ऑडियो शुक्रवार को जारी किया गया है. इस बीच रजनीकांत डैशिंग लुक में विंटेज कार से इवेंट में पहुंचे ये देखना भी […]

Advertisement
सुपरस्टार रजनीकांत
  • January 27, 2024 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की ‘लाल सलाम’ रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, और ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का ऑडियो शुक्रवार को जारी किया गया है. इस बीच रजनीकांत डैशिंग लुक में विंटेज कार से इवेंट में पहुंचे ये देखना भी मज़ेदार होगा कि एक्टर की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. दरअसल सभी ने थलाइवर का दमदार स्वागत किया है. बता दें कि अभिनेता अपनी बेटी द्वारा निर्देशित विस्तारित कैमियो के किरादर में नज़र आने वाले है.

‘लाल सलाम’ के ऑडियो इवेंट में थलाइवर का दिखा जलवा

फिल्म ‘लाल सलाम’ का ऑडियो लॉन्च चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ है. इस बीच नेल्सन दिलीप कुमार, केएस रविकुमार और कई अन्य लोग शामिल हुए है, लेकिन रजनीकांत की एंट्री ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया है. उन्होंने एकदम फिल्मी स्टाइल में इवेंट में एंट्री किया है. साथ ही अभिनेता ने विंटेज कार से भव्य एंट्री ली, और जैसा की वो हमेशा फिल्मों में करते हैं. अभिनेता रजनीकांत के इवेंट में पहुंचते ही फैंस भी थलाइवर कहकर चिल्लाने लगे है. बता दें कि किसी ने तालियों तो किसी ने सीटियों से अभिनेता रजनीकांत का स्वागत किया है. इस कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत के सौम्य अंदाज देखने को मिला है, और कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने अपने परिचित अंदाज में हाथ जोड़कर अपने चाहनेवालो का अभिवादन किया है. बता दें कि ये फिल्म ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है.

Superstar Rajinikanth steals the show in 'Lal Salaam' teaser | Onmanorama

बता दें कि अभिनेता रजनीकांत के साथ इवेंट में उनकी पत्नी लता रजनीकांत, बेटी सौंदर्या और पोते भी शामिल हुए है. इस फिल्म में ‘लाल सलाम’ की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा और थ्रिलर फिल्म है. दरअसल इसकी स्क्रिप्ट विष्णु रंगासामी और ऐश्वर्या द्वारा लिखी गई है, और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार, थम्बी रमैया और निरोशा जैसे कई सितारे भी नजर आने वाले है. हालांकि इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है.

Advertisement