Advertisement

आलिया-रणबीर : सिर्फ 28 मेहमानों को मिलेगी शादी की दावत, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन

आलिया-रणबीर नई दिल्ली, पूरा बी टाउन अगर इस समय किसी गॉसिप में व्यस्त है तो वो है रणबीर और आलिया की शादी. लंबे समय से फिल्मी दुनिया के ये स्टार कपल रिलेशनशिप में थे. जहां अब रणबीर और आलिया की शादी की खबर पूरी इंडस्ट्री में छाई हुई है. लेकिन इंडस्ट्री के वो कौन से […]

Advertisement
आलिया-रणबीर : सिर्फ 28 मेहमानों को मिलेगी शादी की दावत, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन
  • April 11, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आलिया-रणबीर

नई दिल्ली, पूरा बी टाउन अगर इस समय किसी गॉसिप में व्यस्त है तो वो है रणबीर और आलिया की शादी. लंबे समय से फिल्मी दुनिया के ये स्टार कपल रिलेशनशिप में थे. जहां अब रणबीर और आलिया की शादी की खबर पूरी इंडस्ट्री में छाई हुई है. लेकिन इंडस्ट्री के वो कौन से चेहरे होंगे जो आलिया और रणबीर की शादी में छाएंगे ये देखने वाली बात होगी.

ऐसा रहेगा मेहंदी, संगीत और हल्दी का फंक्शन

ये बात तो तय है कि रणबीर और आलिया की शादी काफी यादगार होने वाली है. पूरी इंडस्ट्री और पैपराजी की नज़र इस शादी पर है. जहां लोग इस स्टार कपल को लेकर काफी उत्साहित भी दिख रहे हैं. बता दें, दोनों की शादी उनके बांद्रा वाले घर वास्तु में होने जा रही है. जहां मेहंदी और संगीत का फंक्शन आरके स्टूडियो में होने वाला है. ख़बरों की मानें तो आलिया और रणबीर का मेहंदी फंक्शन 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को संगीत और हल्दी की रस्में की जाएंगी.

आएंगे ये गेस्ट

जहां शादी को लेकर सबकी नज़र छोटी से छोटी डिटेल्स पर हैं वहीँ आपको बता दें, की ख़बरों में अब शादी के गेस्ट की लिस्ट भी जुड़ गयी है. जहां रणबीर और ालय की शादी में अब कुल 28 मेहमानों के आने की खबर सामने आ रही है. इस बात की खबर सीधे महेश भट्ट के बड़े बेटे राहुल भट्ट ने एक बातचीत के दौरान दी है. आपको बता दें, ये 28 मेहमान और कोई नहीं बल्कि उनके फैमिली मेंबर्स होंगे. जी हां! रणबीर और आलिया अपनी शादी को केवल परिवार और अपने ख़ास लोगों के बीच ही सीमित रखना चाहते हैं.

रणबीर-आलिया की शादी में 200 बाउंसर्स होंगे

आपको बात दें, कि शादी को लेकर सख्त इंतजाम होंगे। सोर्सेस से पता चला है कि दोनों की शादी को लेकर खास प्लानिंग काफी लम्बे टाइम से चल रही है. इस बात की पूरी कोशिश रहेगी कि शादी में सब कुछ परफेक्ट तरीके से हो और कोई भी कमी न रहे. महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने कहा- आलिया और रणबीर की शादी में सिक्यॉरिटी युसूफ भाई हैंडल करेंगे। मुंबई में युसूफ के पास बेस्ट सिक्यॉरिटी एजेंसी है. इसी फाॅर्स एजेंसी से 200 से ज्यादा बाउंसर्स हायर किये जायेंगे। इसके अलावा 10 लोग महेश भट्ट की तरफ से एक्स्ट्रा भेजे जायेंगे।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement