मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज में सिर्फ 1 दिन का समय रह गया है. हालांकि दिवाली के अवसर पर फैंस को बॉक्स ऑफिस में टाइगर की दहाड़ सुनने और देखने को मिलने वाली है. बता दें कि मौजूदा समय में ‘टाइगर 3’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग दमदार गति से चल रही है. इस दौरान टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन ये पहली बार नहीं है कि जब किसी फिल्म ने एडवांस बुकिंग से जबरदस्त कमाई की हो. बता दें कि आज की मिली जानकारियों के अनुसार हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त कलेक्शन किया था.
साउथ के सुपरस्टार अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ’ के रिलीज होने के बाद फैंस को उनकी फिल्म ‘केजीएफ 2’ का बेहद बेसब्री से इंतजार था. हालांकि दर्शक रॉकी भाई को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए बहुत उत्साहित थे, और इसकी एडवांस बुकिंग में 515,000 टिकट्स बुक हुआ था.
एक्टर्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ की आहट से भी बॉक्स ऑफिस गुलजार होने के उम्मीद जताई जा रही थी. साथ ही यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही फिल्म ‘वॉर’ ने भी एडवांस बुकिंग में जोरदार कलेक्शन किया था, और फिल्म के कुल 410,000 टिकट बुक हुए थे.
बाहुबली 2
साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का है. बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों के बीच बहुत क्रेज देखने को मिला था. हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके कारण से इसकी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हुई थी.
बता दें कि एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों की हो तो अभिनेता शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जवान’ को कोई कैसे भूला जा सकता है. दरअसल उनकी ये फिल्म इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. जिसके एडवांस बुकिंग में कुल 557,000 टिकट बिके थे.
Salman Katrina: जानें कटरीना और सलमान की कौन सी फ़िल्में रही हिट और कौन फ्लॉप
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…