बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे आज शुक्रवाऱ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म वन डे के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अशोक नंदा के निर्देशन में बन रही फिल्म वन डे एक मर्डर मिस्ट्री कहानी है. फिल्म को समीक्षकों से मिले जुके रिव्यू मिले हैं. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
दरअसल, फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि ईशा गुप्ता और अनुपम खेर की फिल्म वन डे पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. उम्मीद है कि फिल्म वन डे पहले दिन 2 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है. फिल्म वन डे में अनुपम खेर, ईशा गुप्ता और कुमुद मिश्रा के अलावा जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे.
फिल्म वन डे थ्रिलर, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है. फिल्म वन डे में अनुपम खेर एक जज रिटायर्ड जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं कुमुद मिश्रा एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता क्राइम ब्रांच की स्पेशल ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं.
फिल्म की कहानी एक अनसुलझे केस पर आधारित है. वन डे में अनुपम खेर का कैरेक्ट सस्पेंस से भरपूर दिखाया गया है. फिल्म में ऐसे क्राइम के बारे में दिखाया गया है, जिसके सुलझाना पुलिस के लिए टेढी खीर हो जाती है और इसी केस को सुलझाने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर बुलाया जाता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…