Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • One Day Movie Box Office Collection Day 1: अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

One Day Movie Box Office Collection Day 1: अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

One Day Movie Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे आज शुक्रवार 5 जुलाई को रिलीज हो गई है. अशोक नंदा के निर्देशन में बन रही ईशा गुप्ता स्टारर फिल्म वन डे थ्रिलर, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है.

Advertisement
anupam kher and esha gupta starrer film one day may earn approx 2 crore on Opening day
  • July 5, 2019 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे आज शुक्रवाऱ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म वन डे के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अशोक नंदा के निर्देशन में बन रही फिल्म वन डे एक मर्डर मिस्ट्री कहानी है. फिल्म को समीक्षकों से मिले जुके रिव्यू मिले हैं. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ईशा गुप्ता की फिल्म वन डे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर सकती है.

दरअसल, फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि ईशा गुप्ता और अनुपम खेर की फिल्म वन डे पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. उम्मीद है कि फिल्म वन डे पहले दिन 2 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है. फिल्म वन डे में अनुपम खेर, ईशा गुप्ता और कुमुद मिश्रा के अलावा जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे.

फिल्म वन डे थ्रिलर, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है. फिल्म वन डे में अनुपम खेर एक जज रिटायर्ड जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं कुमुद मिश्रा एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता क्राइम ब्रांच की स्पेशल ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं.

 फिल्म की कहानी एक अनसुलझे केस पर आधारित है. वन डे में अनुपम खेर का कैरेक्ट सस्पेंस से भरपूर दिखाया गया है. फिल्म में ऐसे क्राइम के बारे में दिखाया गया है, जिसके सुलझाना पुलिस के लिए टेढी खीर हो जाती है और इसी केस को सुलझाने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर बुलाया जाता है.

One Day Movie New Poster Released: अनुपम खेर की फिल्म वन डे का नया पोस्टर रिलीज, हाथ में गन थामे नजर आईं ईशा गुप्ता

Malaal Box Office Collection Prediction Day 1: मीजान जाफरी – शर्मिन सेहगल की फिल्म मलाल पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement