• होम
  • मनोरंजन
  • कभी दूसरों के लिए रोटियां सकते थे Manoj Tiwari, एक गाने ने बना दी लाइफ

कभी दूसरों के लिए रोटियां सकते थे Manoj Tiwari, एक गाने ने बना दी लाइफ

नई दिल्ली : 51 वर्षीय भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनके जीवन में एक बार फिर नन्हीं परी के कदम पड़े हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस तक पहुंचाई है. आज भोजपुरी अभिनेता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. चाहे […]

  • December 12, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 51 वर्षीय भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनके जीवन में एक बार फिर नन्हीं परी के कदम पड़े हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस तक पहुंचाई है. आज भोजपुरी अभिनेता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. चाहे बात बतौर कलाकार काम करने की हो या राजनेता बनने की, उन्होंने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. हालांकि आज मनोज तिवारी का जो मुकाम है उसे हासिल करने के लिए वह एक लंबे संघर्ष से होकर आए हैं. एक समय था जब मनोज तिवारी दूसरे लोगों के लिए रोटियां बनाया करते थे.

इस एक अल्बम ने बनाया हिट

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. वह बताते हैं कि एक समय था जब वह बनारस के घाट पर गाना गाया करते थे. उन्हें एक बार गंगा आरती के लिए बुलाया गया. इसके बाद वह छोटे-मोटे कार्यक्रम करने लगे. एलबम ‘बगलवाली’ गाने के बाद मनोज तिवारी हिट हो गए. रातों रात उनका ये गाना हिट हो गया और उन्हें नई पहचान बन गई. मनोज तिवारी बताते हैं कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कड़ी मशक्कत की थी. एक समय था जब वह आश्रम में काम किया करते थे और वहाँ लोगों के लिए रोटी बनाया करते थे. लेकिन आज उनका वह सारा संघर्ष कामयाब हो गया है.

शेयर की पोस्ट

सोमवार (12 दिसंबर) को मनोज तिवारी ने आने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में अभिनेता अपनी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ नज़र आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर पर कैप्शन लिखते हुए फैन्स को एक बार फिर पिता बनने की सूचना दी है. मनोज तिवारी अपनी इस खास पोस्ट के कैप्शन में लिखते हैं, ‘बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी’.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव