नई दिल्ली: नीरज पांडे की नई फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर आज रिलीज़ किया गया, जिसमें मुख्य कलाकार जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सभी कलाकारों के भाव हैरानी और सस्पेंस से भरे हुए हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है.
यह पोस्टर नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, इस झूठ के जाल से निकलना, हर किसी के मुकद्दर में नहीं। नेटफ्लिक्स पर देखें ‘सिकंदर का मुकद्दर’। फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा मिल है। ट्रेलर में कहानी के सस्पेंस और थ्रिल ने दर्शकों को बांधने का काम किया। वहीं फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है, जो इससे पहले ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन इस बार वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
मोशन पोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ झलक रही है। एक यूजर ने लिखा, कहानी और जिमी शेरगिल का अंदाज दोनों लाजवाब हैं। वहीं दूसरे ने कहा, इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा लोग तमन्ना भाटिया और जिमी शेरगिल देखने के लिए भी इंतज़ार कर रहे है। बता दें फिल्म को लेकर यह माना जा रहा है कि निर्देशक नीरज पांडे ने इस बार कहानी पर खास ध्यान दिया है। ‘सिकंदर का मुकद्दर’ थ्रिल, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है. अब देखना यह है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।
ये भी पढ़े: अपनी सेक्रेटरी से संबंध बनाती है ये बदनाम बूढ़ी एक्ट्रेस, कभी बॉलीवुड पर था एकछत्र राज
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…