Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’, पीएम मोदी की कलम ने किया कमाल

Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’, पीएम मोदी की कलम ने किया कमाल

मुंबई:ग्रैमी अवॉर्ड 2024 के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस लिस्ट में एबंडेंस इन मिलेट्स गीत को भी नामांकित किया गया है. हालांकि ये वही गीत है जिसे लिखने में पीएम मोदी ने फालू और उनके पति गौरव शाह का मदद किया था. बता दें कि शुक्रवार को आए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 की श्रेणी में ‘एबंडेंस इन […]

Advertisement
Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’, पीएम मोदी की कलम ने किया कमाल
  • November 11, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई:ग्रैमी अवॉर्ड 2024 के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस लिस्ट में एबंडेंस इन मिलेट्स गीत को भी नामांकित किया गया है. हालांकि ये वही गीत है जिसे लिखने में पीएम मोदी ने फालू और उनके पति गौरव शाह का मदद किया था. बता दें कि शुक्रवार को आए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 की श्रेणी में ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ का नाम है. दरअसल पीएम मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ उनके सहयोग इस गाने को लिखा है.

पीएम मोदी की कलम

Grammy Awards 2024: पीएम मोदी की कलम का कमाल, 'Abundance in Millets' ग्रैमी  अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट | Moneycontrol Hindi

प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव पर साल 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स साल’ के तौर पर मनाया जा रहा है. हालांकि पीएम मोदी लगातार देश के मोटे अनाजों को भोजन का प्रमुख्य अंग बनाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इसी क्रम में पीएम मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदों से परिचित कराने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर एक गीत लिखा था.बता दें कि अबंडेंस इन मिलेट्स गीत को ग्रैमी अवार्ड के सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस सूची में नामांकित किया गया है.

हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी राजनेता…खासकर किसी देश के प्रधानमंत्री को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी नॉमिनेशन में स्थान मिली हो. बता दें कि ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ का हिंदी में मतलब “बाजरा में प्रचुरता” से है. जो ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ का म्यूजिक वीडियो भारत में बाजरा की खेती को दर्शाता है. साथ ही इसमें ये भी दर्शाया गया है कि बाजरा कैसे भूख को मिटाने में मुख्य भूमिका निभाता है, और पीएम मोदी दुनियाभर के देशों को मोटा अनाज उगाने और खाने के लिए कई बार अपील कर चुके हैं.

PM MODI DIWALI: पीएम मोदी का यह ट्वीट चाइना को करा सकता है 1 लाख करोड़ का घाटा, जानें कैसे

 

Advertisement