Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान का टीचर पर आया था दिल, फ्लर्ट करने के साथ साइकल की सवारी भी करा चुके हैं सुल्तान

सलमान खान का टीचर पर आया था दिल, फ्लर्ट करने के साथ साइकल की सवारी भी करा चुके हैं सुल्तान

सलमान खान का शो दस का दम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जल्द ही सलमान बिग बॉस में भी नजर आएंगे. वहीं दस का दम में सलमान खान ने राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट किया था.

Advertisement
salman khan dus ka dum
  • August 17, 2018 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं. इधर उनका शो दस का दम टीआरपी के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सलमान खान के चलते ये शो दर्शकों को खासा पसंद आता है. इस शो में सलमान खुद से जुड़े कई राज का खुलासा दर्शकों के सामने करते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी शादी के कार्ड छप गए थे लेकिन उसने मना कर दिया और अब सलमान खान ने खुलासा किया है कि वो उनकी स्कूल टीचर के साथ फ्लर्ट कर चुके हैं.

दरअसल सलमान खान का ये एपिसोड टेलीकास्ट होना अभी बाकी है जिसमें उन्होंने टीचर के साथ फ्लर्ट करने की बात कही है. बता दें सलमान खान ने इस शो में ये भी कहा कि वो टीचर को साइकल पर बैठा कर घर भी छोड़ने जाते थे. सलमान ने कहा ऐसा कोई भी स्टूडेंट नहीं होगा जिसका कभी अपनी टीचर पर दिल नहीं आया होगा. मेरा भी आ चुका है और मैं खुल कर इस बात को स्वीकार कर रहा हूं. 

सलमान खान के अभिनय और उनकी फिल्मों के साथ साथ उनके अफेयर के भी किस्से खूब सुनने को मिल चुके हैं. कैटरीना कैफ ऐश्वर्या राय से लेकर कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें सुनने को मिली लेकिन अभी तक उनके शादी की खबर उनके फैंस को नहीं मिल सकी है जिसके लिए उनके चाहने वालों के कान तरस रहे हैं. खैर सलमान खान इन दिनों भारत की शूटिंग कर रहे हैं और कैटरीना कैफ भी माल्टा पहुंच गई हैं सलमान खान के साथ शूटिंग का हिस्सा बनने के लिए. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. 

माल्टा में भारत की शूटिंग कर रहे सलमान खान की लक्जरी वैनिटी वैन को देख रह जाएंगे दंग, नहीं किसी महल से कम

सलमान खान के साथ भारत की शूटिंग करने माल्टा रवाना हुईं कैटरीना कैफ में दिखा गजब का उत्साह

Tags

Advertisement