Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैमूर अली खान के बर्थडे पर नहीं पहुंचीं सैफ अली की बड़ी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली

तैमूर अली खान के बर्थडे पर नहीं पहुंचीं सैफ अली की बड़ी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली

बर्थडे ब्वॉय तैमूर अली खान के पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों में परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं करिश्मा की मां बबिता कपूर, शर्मिला टैगोर भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस खास मौके पर सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान कहीं नजर नहीं आए.

Advertisement
taimur Ali's birthday
  • December 21, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : 20 दिसंबर को सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने साहबजादे तैमूर अली खान के बर्थडे का जश्न धूम-धाम से मनाया. इस मौके पर पदौदी पैलेस को खूबसूरत तरीके से सजाया गया. बर्थडे ब्वॉय तैमूर अली खान के पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है. करिश्मा कपूर और अमृता राव ने भी इंस्टाग्राम पर बर्थडे की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं करिश्मा की मां बबिता कपूर, शर्मिला टैगोर भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस खास मौके पर सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान कहीं नजर नहीं आए.

https://www.instagram.com/p/Bc7kcFYlMG-/?taken-by=glamouralertofficial

हालांकि तैमूर के जन्म के समय दोनों तैमूर से मिलने पहुंचे थे लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि तैमूर के पहले बर्थडे पर  सैफ की पहली पत्नी के बच्चे नदारद रहे.

https://www.instagram.com/p/Bc7nJ3ml5DB/?taken-by=therealkarismakapoor

हमे इस बात की तो जानकारी है कि अमृता सिंह सैफ की शादी से बिल्कुल भी खुश नही थीं. लेकिन सैफ की बेटी सारा और बेटे इब्राहिम को कई मौकों पर करीना के साथ देखा गया है. हालांकि मीडिया में ये भी खबरें सुनने को मिली हैं कि सारा और इब्राहिम का करीना के नसदीक आना अमृता को पसंद नहीं आता है. तभी तो हालिया दिनों में आपको करीना के साथ इनकी कोई फोटो देखने को नहीं मिली होगी.

https://www.instagram.com/p/Bc7lDDuj2Q6/?taken-by=amuaroraofficial

खैर तैमूर के बर्थडे पार्टी में भी सारा और इब्राहिम का न पहुंचना कई सवाल खड़े करता है. क्या दोनों परिवार के बीच बहुत दूरियां आ गई हैं या सैफ ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों को नजरअंदाज ही कर दिया है. खैर ये तो हुआ पटौदी परिवार का पर्सनल मैटर.

अब हो सकता है कि सारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग मै व्यस्त हो जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस वजह से हो सकता है कि वो छोटे भाई तैमूर के बर्थडे पर नहीं पहुंच पाई हों. खैर तैमूर के पार्टी का जश्न हो गया उन्होंने केक भी काटा और पार्टी में जमकर फोटो भी खिचवाई. 

Bigg Boss 11: अर्शी खान ने विकास गुप्ता को बोली ऐसी बात कि मास्टरमांइड हुए शर्म से पानी-पानी

विज्ञापन के बाजार में 1 नंबर पर आकर विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ा

 

 

Tags

Advertisement