Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Paltan Poster: जेपी दत्ता की पलटन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

Paltan Poster: जेपी दत्ता की पलटन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

Paltan poster: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. ये पोस्टर देशभक्ति से भरपूर नजर आ रहा है. 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा. .

Advertisement
paltan new poster
  • August 15, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Paltan Poster- बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी फिल्मे बना चुके जेपी दत्ता अब फिल्म पलटन लेकर आ रहे हैं. फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं जोकि दर्शकों को काफी पसंद आई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का लेटेस्ट पोस्ट रिलीज हुआ है जिसमें जेपी दत्ता की पूरी पलटन में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में आर्मी  फिल्म के सभी कास्ट सलामी देते नजर आ रहे हैं. बता दें पलटन सात सितंबर को रिलीज होगी. 

पलटन का दमदार ट्रेलर रिलीज के साथ ही छा गया. ट्रेलर ने दर्शकों की फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा दिया है. इसके अलावा हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया था जोकि देशभक्ति से भरपूर दिखा. बता दें पटलन एक वॉर फिल्म है जोकि  भारत चीन की 1967 युद्ध पर बनाई गई है. जेपी दत्ता अपनी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. काफी समय बात वो कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं और उत्साह इसलिए भी दोगुना हो गया है. 

बेपी दत्ता की फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधऱी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल जैसे सितारे नजर आएंगे. पता दें टीवी जगत की नेहा कक्कड़ इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. नेहा ससुराल सिमर का से घर घर में अपनी जगह बनाई है. पलटन 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.  

Paltan Title Track: देशभक्ति से भरपूर दिखा जेपी दत्ता की पलटन का टाइटल ट्रैक

Paltan Teaser: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का नया टीजर रिलीज, बॉर्डर और LOC कारगिल का कर चुके हैं निर्देशन

Tags

Advertisement