Ganesh Chaturthi 2018: स्टार प्लस चैनल ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर का स्वागत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम अद्भुत गणेश उत्सव का आयोजन किया है. टीवी सितारे दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, मोहसिन खान, करिश्मा तन्ना, संजीदा शेख बाप्पा के स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गए है. शो अद्भुत गणेश उत्सव को दिव्यांका और मोहसिन होस्ट करेंगे. वहीं शो में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन भी स्पेशल गेस्ट बनकर गणपति बाप्पा का स्वागत करने के लिए उनके रंग में रंगे हुए दिखेंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस 13 सितंबर गणेश चतुर्थी का महापर्व का आगमन हो रहा है. भगवान गणेश के आगमन के साथ ही टीवी इंडस्ट्री के सितारें भी बाप्पा की आने की खुशी में स्पेशल तैयारियों में जुट गए है. गणपति बप्पा के आगमन पर स्टार प्लस एक स्पेशल शो अद्भुत गणेश उत्सव लेकर आ रहा है. इस शो का आयोजन 10 से 14 सितंबर तक रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. गणपति बप्पा के स्वागत के लिए टीवी सितारे भी जमकर डांस प्रैक्टिस में जुट गए है.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मोहसिन खान, संजीदा शेख, करिश्मा तन्ना, मोहित मलिक, नकुल मेहता और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने डांस का जलवा बिखेरने को तैयार है. अद्भुत गणेश उत्सव शो की शोभा को बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन भी यहां पहुंचेंगे जो अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के साथ ही बाप्पा के रंग में रंगे हुए नजर आने वाले है. शो को होस्ट दिव्यांका त्रिपाठी और मोहसिन खान करेंगे.
इस स्पेशल शो की एक और खास बात ये है कि इसके जरिए एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर टीवी पर वापसी कर रही है. उर्मिला मातोंडकर असल में महाराष्ट्र से ही और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का खासा महत्तव है. मराठी मुलगी उर्मिला की टीवी की वापसी की वजह भी बाप्पा ही है क्योंकि ये गणपति उत्सव को बढ़ावा दे रहा है. शो में उर्मिला पारंपरिक नवारी साड़ी में डांसिग सेंसेशन शक्ति मोहन के साथ बाजीराव मस्तानी के हिट गाने पिंगा पर अपने कदम थिरकाते नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/BnY8s0Ln_AI/?taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BnWGwLAlsr5/?taken-by=iamsanjeeda
https://www.instagram.com/p/BnYk7BSlCJT/?taken-by=iamsanjeeda
https://www.instagram.com/p/BnWdR3BFOy9/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BnasuCTn5PW/?tagged=adbhutganeshutsav
https://www.instagram.com/p/BnWmVioF2h5/?taken-by=starplus
https://www.instagram.com/p/BnWY4iBlmFA/?taken-by=starplus
https://www.instagram.com/p/BnWkghJH0bh/?tagged=adbhutganeshutsav
https://www.instagram.com/p/BnYEHGllz9G/?taken-by=mohitmalik1113
https://www.instagram.com/p/BnX2EcOFPTS/?taken-by=karishmaktanna
दिव्यांका त्रिपाठी की लेटेस्ट फोटो में दिखा ट्रेडिशनल लुक, इस सीरियल में आएंगी नजर !