मुंबई: गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है. बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है. हालांकि इस अभियान में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है. बता दें कि इस अभियान में फिल्म इंडस्ट्री […]
मुंबई: गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है. बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है. हालांकि इस अभियान में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है. बता दें कि इस अभियान में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी सामने आए है और इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है. बता दें कि इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर रजनीकांत तक के नाम सम्मलित है. तो आइए देखते है कि देश को स्वच्छ रखने के लिए इन सितारों ने क्या किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर स्वच्छता अभियान को लेकर एक ट्वीट कर लिखा कि- स्वच्छ भारत देश के सभी निवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसके साथ ही रजनीकांत और अक्षय कुमार पीएम मोदी के इस अभियान का हिस्सा बने और उन्होंने बीच पर झाड़ू भी लगाई. बता दें की अक्षय कुमार ने इस दौरान की तस्वीर इंस्टा पर साझा करते हुए लोगों से देश को स्वच्छ बनाने के योगदान देने के लिए अपील भी की और उन्होंने लिखा कि – ‘स्वच्छता केवल फिजिकल स्पेसेस के बारे में नहीं है बल्कि ये मन की एक अवस्था है.
बता दें कि अक्षय कुमार के बाद साउथ अभिनेता रजनीकांत भी इस अभियान का हिस्सा बने और रजनीकांत ने इस खास अवसर पर एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि- ‘स्वस्थ वातावरण की शुरुआत साफ वातावरण से होती है, तो आइए भारत को स्वच्छ रखें’.
Asha Parekh Birthday: लाखों दिलों की धड़कन बनी आशा पारेख, जानें क्यों ताउम्र रहीं अकेले