नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में अपना लाइव शो किया. हर बार की तरह इस बार भी दिलजीत का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट सुपरहिट रहा. वहीं हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ […]
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में अपना लाइव शो किया. हर बार की तरह इस बार भी दिलजीत का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट सुपरहिट रहा. वहीं हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया है. अब सिंगर ने अपना जवाब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
नोटिस में दिलजीत दोसांझ को निर्देश दिया गया है कि वह हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना न गाएं. नोटिस में कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर लाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि शो के दौरान तेज आवाज और चमकती रोशनी बच्चों के लिए हानिकारक है. इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का डायलॉग पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आंधी रोके तो हम तूफान … तूफान रोके तो हम आग का दरिया. दिल-लुमिनाती टूर 2024.’ इस पोस्ट के साथ, गायिका ने ताज फलकनुमा पैलेस में संगीतकारों को सुनते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की. आपको बता दें कि गुरु पर्व से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा जाकर आशीर्वाद लेने की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
दिलजीत दोसांझ को ये नोटिस चंडीगढ़ निवासी एक शख्स की रिपोर्ट के बाद जारी किया गया है. इसके बाद इसे महिला एवं बाल कल्याण और Disabled and senior citizens कल्याण विभाग और तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी किया गया. दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में अपना दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर शुरू किया था. उनका पहला शो अक्टूबर में दिल्ली में था. इसके बाद दिलजीत ने जयपुर में एक लाइव शो भी किया है.