नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जंहा कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. शायद हमे इस बात का अंदाज़ा न हो लेकिन अक्सर विचलित व हैरान कर दने वाली चीज़े सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नोट वायरल हो रहा है, जिस पर […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जंहा कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. शायद हमे इस बात का अंदाज़ा न हो लेकिन अक्सर विचलित व हैरान कर दने वाली चीज़े सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नोट वायरल हो रहा है, जिस पर एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ ऐसा ही प्यार भरा मैसेज लिखा है.
खैर ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नोट पर लिखे मैसेज वायरल हुए हो. इससे पहले भी ऐसा नोट खूब वायरल हुआ था जिस पर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है. खैर कुछ भी कहें जिसने भी ये मैसेज लिखा है उसके बॉयफ्रेंड के लिए ये बहुत जरूरी मैसेज है.
दरअसल, एक गर्लफ्रेंड ने 10 रुपए के नोट पर अपने बॉयफ्रेंड के लिए ऐसी बात लिख दी जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 10 रुपए के नोट पर GF ने लिखा, ‘विशाल मेरी शादी 16 अप्रैल को है, मुझे भगा ले जाना. आई लव यू. तुम्हारी कुसुम.’
नोट पर लिखा मैसेज पढ़कर कोई भी समझ जाएगा कि 26 अप्रैल को कुसुम नाम की लड़की की शादी उसकी मर्जी के बिना किसी और से होने जा रही है.
इसलिए कुसुम ने नोट के ऊपर अपने बॉयफ्रेंड को मैसेज लिखकर बताया है कि उसकी शादी 26 अप्रैल को होने वाली है और उसका बॉयफ्रेंड विशाल शादी से पहले उसे भगाकर ले जाए. अब इस नोट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
लोगों ने ट्विटर पर अपनी उम्मीद लिखा कर कहा कि 26 अप्रैल से पहले विशाल अपने कुसुम को भगा ले जाए. 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज उसके विशाल तक पहुंचाना है. दो प्यार करने वाले को मिलाना है.’