Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ के विनर बने मुनव्वर फारूकी, प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती कार

Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ के विनर बने मुनव्वर फारूकी, प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती कार

मुंबई: रविवार मध्यरात्रि को अभिनेता सलमान खान ने टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 17वें सीजन’ से पर्दा उठाते हुए ‘बिग बॉस सीजन 17’ के विजेता का एलान किया. बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले के बाद मुनव्वर फारूकी को शो का विजेता चुना गया, और अभिषेक कुमार शो […]

Advertisement
मुनव्वर फारूकी
  • January 29, 2024 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: रविवार मध्यरात्रि को अभिनेता सलमान खान ने टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 17वें सीजन’ से पर्दा उठाते हुए ‘बिग बॉस सीजन 17’ के विजेता का एलान किया. बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले के बाद मुनव्वर फारूकी को शो का विजेता चुना गया, और अभिषेक कुमार शो के रनरअप रहे, साथ ही मनारा चोपड़ा भी रनरअप रहीं. दरअसल ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में आखिरी मिनट के ट्विस्ट ने सभी को चौंका दिया. साथ ही अभिषेक कुमार शीर्ष 3 में पहुंच गए जबकि अंकिता लोखंडे बाहर हो गईं, और उन्हें जीत के मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था.

विनर बने मुनव्वर फारूकी

इस बार फिनाले शाम 6 बजे से शुरू हुआ और मध्यरात्रि 12 बजे तक चला. दरअसल 6 घंटों में शो के कंटेस्टेंट्स ने दमदार परफॉर्मेंसेज दीं है. हालांकि विनर के घोषणा से पहले मुनव्वर, अभिषेक और मनारा ने हां मैं गलत गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, और इससे पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और तहलका ने अपनी परफॉर्मेंसे से समां बांध दिया. इसके साथ ही रिंकू और सना ने ‘राफ्ता राफ्ता’ गाने पर डांस किया.
Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी-50 लाख का  इनाम, 105 दिनों में दिखाया दिल-दिमाग का दम - Munawar faruqui won bigg boss  17 trophy prize money

हालांकि दोनों ग्रीन ड्रेस में नजर आईं. साथ ही इसके बाद सना और आयशा का फेस ऑफ हुआ, जिसमें दोनों ने ‘कजरा रे’ पर शानदार डांस किया. बता दें कि इस शो में अजय देवगन और आर माधवन अपनी आने वाली फिल्म शैतान को प्रमोट करने आए. दरअसल अजय और माधवन अरुण माशेट्टी को बाहर लेकर गए, जो टॉप 5 में शामिल थे. तो साथ ही एक्टर्स माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी डांस दीवाने को प्रमोट करने पहुंचे, जिसमें दोनों जजेस के तौर पर शामिल हुए.

बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ का सफर 15 अक्टूबर को शुरू हुआ , और इस बार शो की थीम दिल, दिमाग और दम था. साथ ही इस बार तीन अलग-अलग नाम के घर बनाये गये थे, जिनमें सारे कंटेस्टेंट्स को रखा गया था. दरअसल बिग बॉस ने इस बार चेंज करते हुए खुद को पक्षपात कहा था और खुलकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंटस को सपोर्ट किया, जिससे शो में कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स भी आए.

Ram Mandir Aarti Timing: रामलला की आरती में भक्त कैसे हो सकते हैं शामिल, कहां से मिलेगा पास; जानें सबकुछ

Advertisement