• होम
  • मनोरंजन
  • मेरे मुंह पर… सलमान ने होटल के कमरे में ममता कुलकर्णी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत!

मेरे मुंह पर… सलमान ने होटल के कमरे में ममता कुलकर्णी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत!

बॉलीवुड में 90 के दशक की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. उन्होंने 14 साल के करियर में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों के साथ काम किया.

inkhbar News
  • February 7, 2025 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड में 90 के दशक की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. उन्होंने 14 साल के करियर में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. उन्हें पहचान 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ से ही मिली, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. आइए आगे जानते हैं कि सलमान खान ने ममता कुलकर्णी के साथ किस तरह का व्यवहार किया.

शूटिंग पर थे दोनों एक्टर

ममला कुलकर्णी ने 1995 की फिल्म ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान की एक घटना साझा की. एक्ट्रेस ने कहा- ‘चिन्नी प्रकाश इस फिल्म के कोरियोग्राफर थे. शाहरुख खान और सलमान खान दोनों शूटिंग पर गए. मैं अकेली बैठी थी. करीब आधे घंटे बाद चिन्नी प्रकाश के सहायक ने दरवाजा खटखटाया. जब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा कि मास्टर ने तुम्हें बुलाया है. ‘मेरे ऊपर गई वहां सीढ़ियां थी. जब मैं ऊपर चढ़ रही थी तो सलमान और शाहरुख मेरे पास से गुजरे. शाम के करीब 8 बजे होंगे. मैं मास्टर जी के पास गई. उन्होंने मुझसे कहा कि ये कुछ स्टेप्स तुम अकेले ही करोगे. मुझे बिलकुल समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसा क्यों कह रहे थे. अगले दिन मेरा पहला शॉट था और वो शॉट अप्रूव हो गया.’

सलमान ने की ये हरकत

ममता ने आगे बताया कि ‘मैंने देखा कि शाहरुख और सलमान मुझे छुपकर देख रहे थे. अगला शॉट उसका था. उन्हें यह स्टेप घुटनों के बल बैठकर करना था. वहां 5000 लोग थे. दोनों सही से स्टेप नहीं कर रहे थे तो डायरेक्टर भी उन पर चिल्ला पड़े. हम सब तुरंत अपने कमरे की ओर चले गए. मुझे पता था कि वह पिछली शाम मेरे साथ मजाक कर रहे थे. लेकिन मैं उसके साथ ऐसा नहीं करना चाहती थी. इसलिए जब मैं उनके पास गई तो सलमान खान ने मुझे रोका और मेरे मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया. बस इतना ही हुआ. ममता ने कहा कि सलमान खान काफी शरारती हैं और मैं समय की काफी पाबंद हूं. वह हमेशा मुझे चिढ़ाते थे और मैं कहती थी चुप हो जाओ सलमान।’

Also read…

इतना खराब टेस्ट… एल्विश यादव ने चुम दरांग के खिलाफ किया बेहद घटिया कमेंट, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स