मुंबई : 24 जनवरी को साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. बता दें कि मेगास्टार ने अब कहा है कि वो इस पुरस्कार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, और उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्हें 2006 में पद्म भूषण मिला तो वो बहुत खुश थे. हालांकि अब एक कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी ने पद्म विभूषण सम्मान मिलने के बारे में बात की है, और कहा कि जब उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया तो उनके आस-पास के लोग बेहद खुश थे, लेकिन उन्हें बिलकुल भी उत्साह महसूस नहीं हुआ था.
बता दें कि मेगास्टार चिरंजीवी ने आगे कहा कि ‘पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के थोड़ी देर बाद मैं बहुत खुश था, लेकिन इतने सालों के बाद मुझे पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, मैं इससे बिल्कुल भी उत्साहित नहीं था. दरअसल मुझे पता था कि मुझे इस पुरस्कार की गरिमा और सम्मान के साथ स्वीकार करना होगा और मैंने ये किया. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनका दिल उस खुशी से भर गया था, और जो उनके आस-पास के लोग उनके लिए महसूस करते थे, उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकर विभिन्न संगठनों और संघों के लोगों से लेकर राजनेताओं तक, ये वो प्यार है, जो पिछले हफ्ते मुझ पर खूब बरसा था, जिसे मुझे वास्तव में पुरस्कार प्राप्त करने से कहीं ज्यादा खुशी दी है’.
दरअसल भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए साउथ स्टार चिरंजीवी को इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. हालांकि जैसे ही उनके नाम का एलान हुआ, तो उन्होंने कहा कि वो इस सम्मान के लिए विनम्र और बहुत आभारी हैं. ये केवल लोगों, दर्शकों, फैंस , मेरे सगे भाइयों और सगी बहनों का बिना शर्त और अमूल्य प्यार है मेरे लिए , जिसने मुझे यहां तक पहुंचने की मदद की है. बता दें कि मैं अपने जीवन में इस पल का बहुत ऋणी हूं’.
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…