Advertisement

‘बेशरम रंग’ पर इस शख्स ने दिखाई दीपिका जैसी अदाएं, लोग बोले- रह गई बिकिनी की कमी

नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म पठान रिलीज़ से पहले ही ख़ासा मशहूर हो चुकी है, ऐसे में आलम ऐसा है कि हर किसी की जुबां पर इस फिल्म के गाने के लफ्ज़ बैठ गए हैं. यही वजह है कि गाने के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया […]

Advertisement
‘बेशरम रंग’ पर इस शख्स ने दिखाई दीपिका जैसी अदाएं, लोग बोले- रह गई बिकिनी की कमी
  • January 4, 2023 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म पठान रिलीज़ से पहले ही ख़ासा मशहूर हो चुकी है, ऐसे में आलम ऐसा है कि हर किसी की जुबां पर इस फिल्म के गाने के लफ्ज़ बैठ गए हैं. यही वजह है कि गाने के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस गाने के रील्स की बाढ़ सी आ गई है. अब उसकी दीवानगी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिल रही है. इस गाने में मुल्तान के एक शख्स ने खुद को दीपिका के तौर में फ्लॉन्ट किया है. इस वीडियो को देखने वाला हर कोई शख्स की अदाओं की तारीफ कर रहा है.

 

दीपिका के हॉट मूव्स की फर्स्ट कॉपी

वायरल हो रहा ये वीडियो मुल्तान के शाह रुकन-ए-आलम रेलवे स्टेशन के बाहर शूट किया गया है. वीडियो में एक शख्स बेशरम रंग गाने में हैरतअंगेज हरकतें करते हुए देखा जा सकता है. शख्स ने दीपिका के स्टाइल को बाखूबी और हूबहू कॉपी किया है. शख्स उसी लहज़े में नाच रहा है किस कदर दीपिका ने गाने में सुपरहॉट मूव्स दिए हैं.

 

लोगों को पसंद स्टाइल

अब जैसा कि हम सब जानते हैं, शाहरुख़ के चाहने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसे में शाहरुख के तमाम चाहने वाले भी इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. साथ ही वे कमेंट्री भी कर रहे हैं। पाकिस्तान की पत्रकार नैला इनायत ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन डाला “बेशरम रंग, मुल्तान चैप्टर”। वीडियो पर लोग लगातार अपना रिएक्शन पेश कर रहे हैं. एक ने लिखा, “भाई ये ओरिजिनल से बेहतर है…. पूरे कपड़े में तो है, तो वहीं एक ने लिखा, “यार बस बिकिनी की कमी रह गई, अदाएं तो गज़ब की है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement