ओमीक्रॉन की चपेट में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारें भी आ चुके है। ओमीक्रॉन के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिल्मों की रिलीज़ डेट भी पोस्टपॉन की जा रही है। ऐसे में डायरेक्टर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म रौद्रम रणम रुधिराम (RRR) इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर (Junior NTR ) राम चरण (Ram Charan) फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की बात की जा रही है।
कोरोना का नया वैरिएंट अपना पैर हर जगह पसार रहा है। हर दिन ओमीक्रॉन के केसेस बढ़ते जा रहें है. ऐसे में फिल्म मेकर्स के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। RRR का इंतजार कर रहे फैंस तो राजामौली के फैसले से खुश हैं. आखिरकार लंबे वक्त बाद थियेटर्स में ज्यादा बजट की और बड़े पैमाने पर बनी मूवी उन्हें देखने को मिलेगी. हाल ही में फिल्म 83 रिलीज़ हुई लेकिन कोरोना की वजह से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। क्योंकि लोग कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में नहीं जा पाए। 83 फिल्म का बॉक्स ऑफिस में ये हाल देख ‘जर्सी’ फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी।
इस फिल्म के मेकर्स ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म की रिलीज़ डेट आगे नहीं बढाई जाएगी। RRR फिल्म अपने तय डेट पर ही रिलीज़ होगी। खबरों के अनुसार बतां दे कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajya Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहें हैं. यह फिल्म एक पीरियड एक्शन है। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी कोमराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के युवा दिनों का वर्णन किया गया है। खबरों की मानें तो अजय देवगन और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट राम चरण के अपोजिट दिखाई देंगी। RRR फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने जा रहीं हैं. इसे ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने कन्फर्म किया है।
RRR फिल्म एक पीरियड एक्शन है। राजामौली ने बताया कि यह फिल्म कई भाषाओँ में रिलीज़ होने जा रही है। पहले यह फिल्म मकर संक्रांति के दिन रिलीज़ होने वाली थी, इसी वजह से लगता है कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपॉन नहीं होगी। इसलिए राजामौली अपनी RRR फिल्म में रिस्क लेने को तैयार है।
फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होगी। उन्होंने (मेकर्स) कहा कि डिजिटल पार्टनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है। ट्रेंड एनालिस्ट ने ट्वीट करके बताया था. तरन आदर्श की RRR फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर हुई थी. जिसमे लिखा गया कि फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ बनी है। यह फिल्म सबसे बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रूपये का है। अगर यह फिल्म ओमीक्रॉन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, तो इस फिल्म के मेकर्स को इसका बजट निकालना मुश्किल होगा।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…