Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! उर्फी जावेद के चेहरे को क्या हुआ? इस बीमारी का हुआ खुलासा

OMG! उर्फी जावेद के चेहरे को क्या हुआ? इस बीमारी का हुआ खुलासा

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि उर्फी जावेद अपने काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं. दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न […]

Advertisement
OMG! उर्फी जावेद के चेहरे को क्या हुआ? इस बीमारी का हुआ खुलासा
  • January 25, 2023 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि उर्फी जावेद अपने काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं. दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न कभी सोचा होता है. इसी बेकरारी में लोग उर्फी को फॉलो भी करते हैं कि उर्फी अब की बार क्या पहन ले. बहरहाल, यह खुद उर्फी को भी नहीं पता होता कि वह किस चीज से कपड़े बना लें.

• खुद किया हैरान करने वाला खुलासा

उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें नज़र आ रहा है कि उनके चेहरे पर किस क़दर सूजन उभर आई है। इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा, “मेरा चेहरा बुरी तरह से सूज चुका है लेकिन मुझे नहीं पता क्यों? उर्फी ने अपने फूले हुए चेहरे की क्लोज अप तस्वीर शेयर की है।

 

• कपड़ों से है एलर्जी

बीते दिनों भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि न जाने उन्हें क्या परेशानी है। जब भी वह कपड़े पहनती हैं तो उनके जिस्म पर दाने या फोड़े निकल आते हैं। उर्फी जावेद ने बताया था कि उन्हें अलग-अलग किस्म की एलर्जी है।

 

• देखिए उर्फी के चेहरे को क्या हुआ?

• कंट्रोवर्सी क्वीन है उर्फी

अपने कपड़ों के अलावा उर्फ़ी अपने गर्म मिज़ाज़ और तकरार के लिए भी जानी जाती है. कहने का मतलब यह है कि उर्फी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग उर्फी के खिलाफ कुछ न कुछ मुद्दा उठाते रहते हैं जिस पर उर्फी बिना किसी देरी के जवाब देती है.

 

• टॉपलेस भी हुई हैं उर्फी

बताते चलें कि इससे कुछ दिन पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह टॉपलेस यानी कि न्यूड होकर बैठी हैं. बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्फी ने बिना कपड़ों या बेहद ही कम कपड़ों में फोटोशूट कराया हो.

 

• ये पार्ट है नकली

आपको बता दें, हाल फिलहाल में ही उर्फी जावेद एक कटी ड्रेस पहन कर इवेंट का हिस्सा बनी थी. इस बीच उर्फी काफी खूबसूरत लग रही थी. फिर हुआ कुछ ऐसा कि, जब उर्फी से भुट्टा खाने के लिए पूछा गया तो उर्फी ने साफ़ तौर पर इनकार कर दिया। इसके पीछे उर्फी ने दलील दी कि उर्फी के सारे दाँत नकली है और ऐसे में अगर वह भुट्टे खाएंगी तो उनके सारे दाँत टूट जाएंगे क्योंकि आखिर ये सब नकली है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement