Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG तो इस वजह से हो गया है वरुण धवन और नताशा दलाल का ब्रेकअप?

OMG तो इस वजह से हो गया है वरुण धवन और नताशा दलाल का ब्रेकअप?

हमेशा से ही बॉलीवुड के स्टार और डेविड धवन के बेटे वरुण धवन हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से शेयर करने से कतराते हैं. लेकिन आज कल वरुण धवन और नताशा के ब्रेकअप की खबरे तेज हो चली हैं. जबकि आजतक वरुण और नताशा के रिश्ते को लेकर वरुण ने कभी भी कबूल नहीं किया है कि उनका और नताशा के बीच क्या चल रहा है. लेकिन हाल में ही कॉफी विद करण में वरुण कुछ ऐसा कह गए कि दोनों के रिलेशन की खबरें एक बार फिर परवान पर है.

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल
  • November 23, 2017 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड स्टार और लोगों के दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन वैसे तो मीडिया की खबरों से दूर रहते हैं. लेकिन आज कल वरुण धवन अपने और नताशा दलाल के रिश्तों को लेकर मीडिया सुर्खियों में हैं. जबकि हमेशा से ही वरुण धवन ने खुद के और नताशा दलाल के रिश्ते व उनसे जुड़े किसी भी किस्से को मीडिया की खबरे बनने नहीं दिया है. साथ ही वरुण ने कभी भी अपने रिलेशन पर खुलकर बात नहीं की है. वरुण ने ना कभी मीडिया में शेयर किया कि वह रिलेशन में हैं या सिगंल होने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ नताशा ने भी इस बात का कभी ज्रिक नहीं किया. लेकिन आजकल दोनों की रिश्तों की खबर एक बार फिर से परवान पर है. दोनों को मीडिया ने हमेशा स्पॉट किया है. अक्सर वरुण और नताशा को साथ में पार्टी, इंवेट और छुट्टियां मनाते देखा गया हैं. लेकिन इस बार ऐसा हो कुछ ऐसा हो गया है जिसे लेकर ये कयास तेज हो गए हैं. दरअसल हाल ही में कॉफी विद करण के शो में वरुण ने पब्लिक्ली कहा था कि वह किसी को डेट कर रहे हैं, और अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी है.

वरुण धवन और नताशा के नजदीकियों को देखते हुए मीडिया में दोनों के रिश्ते की खबरे चल रही हैं. ऐसे में जब खुद वरुण धवन ने नेशनल टीवी पर संकेत देते हुए ये माना जा रहा है कि दोनों रिलेशन में हैं. वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दिनों वरुण धवन और तापसी पन्नु की कमेस्ट्री काफी बढ़ रही हैं. फिल्म जुड़वा 2 की स्टार तापसी पन्नु के साथ वरुण धवन की नजदियां काफी बढ़ रही हैं और वरुण और तापसी को साथ में काफी समय बिताते हुए और मस्ती करते हुए स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से खबरे चल रही है कि वरुण और नताशा के रिश्तें में कड़वाहट आ गई है और दोनों के बीच झगड़े भी बढ़ गए हैं. वहीं दोनो के ब्रेकअप के कारण तापसी पन्नु को ही बताया जा रहा है. क्योंकि इस साल वरुण और नताशा को किसी भी पार्टी में साथ स्पॉट नहीं किया ना ही इन्हें दिवाली पार्टी में एक साथ देखा गया था.

ये भी पढ़ें-बोल्डनेस की हदों को पार करती जूली-2 में दिखाई जा रही है नगमा की कहानी?
अब 1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ नहीं कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ होगी रिलीज

https://youtu.be/5EWn9pldlEM

Tags

Advertisement