Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम के दौरान लाइट ऑन रखती हैं सोनम कपूर

OMG आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम के दौरान लाइट ऑन रखती हैं सोनम कपूर

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम अपनी मैरिज लाइफ के सीक्रेट बताती नजर आ रही है. वीडियो में एक सवाल सोनम कहती हैं कि, बैड टाइम के दौरान उन्हें टाइम लाइट खोलना पसंद है. सोनम का वीडिये सोशल मीडियो पर काफी पसंद हो रहा है.

Advertisement
  • September 12, 2018 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सोनम कपूर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. सोनम के लिए साल 2018 बहुत खास रहा है. सोनम कपूर ने कुछ समय पहले बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम और आनंद की शादी बड़ी धूमधाम हुई है. सोनम की शादी की धूम काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर गुजती रही है. हाल ही में सोनम कपूर और चैट शो में अनायता श्रॉफ अदजानिया से चिट चैट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सोनम ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में कई खुलासे किये हैं.

बता दें कि, सोनम कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम खुलकर अपनी शादीशुदा लाइफ की बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सोनम सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनायता ते साथ गेस्ट के तौर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान बातचीत में सोनम बेडरुम सीक्रेट्स शेयर करती नजर आ रही हैं. अनायता सोनम से सवाल पूछती हैं कि, लाइट ऑफ या ऑन. इसके जवाब में सोनम तपाक से कहती हैं लाइट ऑन.

इसके अलावा सोनम से पूछा जाता है कि आनंद ने शादी से पहले क्या आपको प्रपोज किया था. तो सोनम ने बताया कि आनंद ने उन्हें बिनी रिंग के प्रपोज किया था. अनायका सोनम से अगला सवाल किया कि क्या आपने कभी किसी को-स्टार को मारा है- सोनम इसके जवाब में तपाक से कहती हैं कि, शाहिद और आयुष्मान.

बता दें कि, इसके अलावा सोनम यह भी कहती हैं कि उन्हें शादी से पहले कहा जाता था कि वह काली हो गई हैं मोटी हो गई हैं कौन करेगा उनसे शादी. इसके जवाब में अनायता कहती हैं कि कौन जानता थी कि उनके सपनों का राजकुमार आनंद आहूजा के रुप में आएगा. सोनम और आनंद ने 7 मई को बड़ी धूमधाम से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/BnfnGyGB9w8/?utm_source=ig_embed

बिना अंगूठी के न्यूयॉर्क की सड़क पर आनंद आहुजा ने सोनम कपूर को किया था शादी के लिए प्रपोज

सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा का ये फनी वीडियो देख आप भी कहेंगे- So Cute

Tags

Advertisement