मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के लिए अब तक ये साल कुछ खास नहीं रहा है. बता दें कि उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सिर्फ ओएमजी 2 ही दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुई. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय ने रियल लाइफ हीरो […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के लिए अब तक ये साल कुछ खास नहीं रहा है. बता दें कि उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सिर्फ ओएमजी 2 ही दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुई. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का भूमिका निभाया है. हालांकि फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं हैं और वो फिल्म में अक्षय की पत्नी का भूमिका निभाई है. बता दें कि मिशन रानीगंज पहले दिन कुछ खास कमाल दिखा नहीं कर पाई है लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है.
टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की कहानी ने बहुत से लोगों के दिल को छू लिया है. बता दें कि जिस अंदाज में फिल्म की स्टोरी को दिखाया गया है और जिस तरह से हर एक इमोशन को टच किया गया है, वो दर्शकों को काफी पसंद आया है. हालांकि इसके अलावा अक्षय कुमार की एक्टिंग को भी दर्शकों ने भी तारीफ के काबिल बताया है.
बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.8 करोड़ हुई और फिल्म ने दूसरे दिन करीब 4.70 करोड़ की कमाई की है.
अभिनेता अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के साथ ही भूमि पेडनेकर की थैंकयू फॉर कमिंग और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ रिलीज हुई है. साथ ही भूमि और राजवीर दोनों की ही फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन फिर भी थोड़ा असर अक्षय की मिशन रानीगंज पर पड़ा है. मिशन रानीगंज की बात करें तो अक्षय और परिणीति के साथ फिल्म में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन मुख्य किरदार निभाते नजर आए हैं.
Bollywood: फिल्में फ्लॉप होते ही जानें कौन-से सितारों ने घटाई अपनी फीस