नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2′ ,’खेल खेल में’ और ‘वेदा’ रिलीज हुआ है। तीन फिल्में रिलीज होने के बावजूद राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का चार्म बरकरार है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। खैर, ये तो थी ‘स्त्री 2’ की बात। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1961 में यानि 63 साल पहले भी ‘स्त्री’ टाइटल से एक फिल्म रिलीज हुई थी।
साल 1961 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर वी. शांताराम ने किया था। वी. शांताराम दो आंखें बारह हाथ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में वी. शांताराम लीड रोल में थे। वी. शांताराम के साथ संध्या फीमेल लीड रोल में थीं। संध्या और वी. शांताराम के अलावा इस फिल्म में राजश्री, वंदना और केशवराव दाते जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
किस नाटक पर आधारित थी ‘स्त्री’ ?
‘स्त्री’ की कहानी कालिदास के एक नाटक पर आधारित थी। इस नाटक का नाम अभिज्ञान शाकुंतलम है। इसका संगीत सी. रामचंद्र ने दिया था। इस फिल्म को 34वें अकादमी पुरस्कार में भी शामिल किया गया था। इसने भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म वर्ग में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, ‘स्त्री’ यह पुरस्कार नहीं जीत पाई थी। उस समय स्वीडिश फिल्म ‘थ्रू ए ग्लास डार्कली’ विजेता बनी थी।
ये भी पढ़ेः
70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, नित्या मेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को ‘स्त्री 2’ ने धो डाला, जानें तीनों फिल्मों का कलेक्शन
तापसी पन्नू जैसा फिगर चाहिए? बिना जिम किए बस करना होगा ये काम
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…