Non Filmy Star Kids: इन स्टार किड्स ने फ़िल्मी दुनिया में नहीं रखा कदम, बनाई अपनी अलग पहचान

मुंबई: अक्सर स्टार किड पर प्रेशर होता है कि वो अपने फैमिली बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर ही करियर बनाए और ये प्रेशर तब और ज्यादा हो जाता है जब आप एक ऐसे परिवार से हों जो पहले से एक बड़ा नाम बना चुका है. बता दें कि एक एक्टर के बच्चे पर ठीक ऐसा […]

Advertisement
Non Filmy Star Kids: इन स्टार किड्स ने फ़िल्मी दुनिया में नहीं रखा कदम, बनाई अपनी अलग पहचान

Shiwani Mishra

  • October 10, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अक्सर स्टार किड पर प्रेशर होता है कि वो अपने फैमिली बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर ही करियर बनाए और ये प्रेशर तब और ज्यादा हो जाता है जब आप एक ऐसे परिवार से हों जो पहले से एक बड़ा नाम बना चुका है. बता दें कि एक एक्टर के बच्चे पर ठीक ऐसा ही प्रेशर रहता है. जैसा बॉलीवुड के इन स्टार किड्स से उम्मीद इतनी हाई होती है. हालांकि कई बार वो खुद को साबित करने के चक्कर में फेल भी हो जाते हैं. क्योंकि ऐसे बहुत से स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने मां-बाप की बनाई पहचान को साइड करके एक्टिंग को ‘नमस्ते’ कहा है, और फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग ही पहचान बनाई है. तो आइए जानते हैं, ऐसी ही कुछ स्टार किड बेटियों के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड की राह न चुनकर अपना अलग करियर बनाया है…..

एक्टिंग को दरकिनार कर इन स्टार किड्स ने दूसरे फिल्ड में चुना अपना करियर,  हासिल किया एक अलग मुकाम (Star Kids Who Choose Their Career in Other Fields  and Refuse Acting)
नव्या नंदा 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया से दूर एक अलग काम कर रही हैं. बता दें कि उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की शुरुआत की हैं. हालांकि आरा हेल्थ का मोटिव महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वर्चुअल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बनाना हैं.

कृष्णा श्रॉफ

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने लॉस एंजिल्स से फिल्म निर्माण का अध्ययन किया है लेकिन फिल्मों में करियर न बनाकर उन्होंने फिल्मों से दूर अपनी एक अलग ही राह बनाई है और वो एक फिटनेस ट्रेनर हैं. बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने मुंबई के अलावा भारत के बहुत- से शहरों में अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर ‘मैट्रिक्स फाइट नाइट’ जिम की शुरुआत की है और वो इन जिम की देखभाल खुद ही करती हैं.

रिद्धिमा कपूर

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी कजिन्स करिश्मा कपूर और करीना कपूर की तरह बॉलीवुड में कदम नहीं रखा. बता दें कि रणबीर कपूर से दो साल बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर एक सफल ज्वेलरी डिजाइनर हैं. हालांकि फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में खुद का पहचान बनाया है और वो आज जाने-माने ब्रांड ‘आर ज्वेलरी’ की मालकिन भी हैं. दरअसल रिद्धिमा कपूर ने भरत साहनी से शादी की है, जो एक गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी वियर वैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नामी डायरेक्टर हैं.

बता दें कि ऐसे और भी बहुत से स्टार किड है, जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है, जैसे -सुजैन खान , श्वेता बच्चन , साची कुमार , त्रिशाला दत्त , शाहीन भट्ट।

Rekha Birthday: खुद से 13 साल बड़े अमिताभ को दिल दे बैठी थीं रेखा, जानें इनके मोहब्बत के दिलचस्प किस्से

Advertisement