मुंबई. वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के लिए फिल्ममेकर्स ने काफी तैयारी की थी. ट्रेलर रिलीज करने से पहले फिल्म निर्माताओं ने लाइव टेलीकास्ट किया और फिल्म की स्टार कास्ट अपने फैंस से रू-ब-रू हुए. 2.23 सैकेंड की इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्रेलर काफी रोचक और रोमांटिक है जिसमें फिल्म का संक्षिप्ति रूप दिखा है.
ट्रेलर में वरुण धवन हाउसकीपिंग का काम करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी तो स्पष्ट नहीं होती लेकिन वो नायिका की केयर और दोनों का प्यार जरूर झलकता है. ट्रेलर को लॉन्च करते दौरान वरुण धवन ने कहा कि फिल्म ‘अक्टूबर’ गले मिलने, किस करने और डेट पर जाने पर आधारित नहीं है. जो कि फिल्म के ट्रेलर देखकर साफ होता है कि फिल्म में इश्क को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है.
बता दें फिल्म अक्टूबर की शूटिंग चंदेरी में हुई है. फिल्म में वरुण धवन डेन शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा कि मेरा मानना है कि वरुण बहुत बहादुर किस्म के हैं जिन्होंने इस चैलेंज भरे किरदार को करने के लिए हामी भरी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म कम बजट की फिल्म है जिसके लिए वरुण धवन ने भी कम फीस ली है. अक्टूबर फिल्म से ही बनिता सिंधू बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शूजित सरकार बॉलीवुड में इससे पहले पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
रंगभेद को लेकर नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को लिखा खुला खत, कहा- आप ही इसे बदल सकते हैं
वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, बनिता संधू के साथ आए नजर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर लगे जासूसी के आरोपों पर बोलीं पत्नी आलिया- झूठे और बेबुनियाद हैं इल्जाम
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…