Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ‘ठहर जा’ रिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ‘ठहर जा’ रिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार

पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ठहर जा रिलीज हो गया है. फिल्म में लीड रोल में वरुण धवन और बनिता संधू हैं. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
october song thahar ja
  • March 21, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर का ‘ठहर जा’ सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग का एक दिन पहले टीजर रिलीज किया गया था और सॉन्ग का नाम रिवील किया गया था. वरुण धवन ने इस सॉन्ग को रिलीज करते हुए लिखा है कि जिस शख्स को आप प्यार करते हो उसे थोड़ा समय और दें. इस कैप्शन के साथ वरुण ने अक्टूबर फिल्म का पहला रोमांटिक गाना रिलीज किया.

वरुण धवन के द्वारा इस गाने को रिलीज करने के तुरंत बाद अक्टूबर फिल्म का ये गाना ट्रेंड करने लगा. गाने के बोल काफी बेहतरीन हैं जिन्हें अभिरुचि चंद ने लिखे हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग को अरमान मलिक ने गाया है और इस गाने को अभिषेक अरोड़ा ने संगीत दिया है. अरमान मलिक इससे पहले भी कई रोमांटिक सॉन्ग गा चुके हैं जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

बता दें वरुण धवन की इस फिल्म से बनिता संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बनिता की ये पहली फिल्म होगी वो भी बॉलीवुड के यंग और सुपरहिट स्टार के साथ. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार के अंतर्गत हुआ है. शूजित ने फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए कहा था कि इस फिल्म के लिए सिर्फ वरुण धवन की सबसे बेहतरीन एक्टर हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म कम बजट की फिल्म है जो कि रोमांस और ड्रामा बेस्ड फिल्म है. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !

इश्कबाज के 500 एपिसोड पूरे होने पर पूरी टीम ने मनाया जश्न, टीम ने यूं शेयर की अपनी Feelings

Tags

Advertisement