Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का नया गाना रिलीज, सच्चे प्यार को खोने का अहसास दिलाएगा ‘तब भी तू’

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का नया गाना रिलीज, सच्चे प्यार को खोने का अहसास दिलाएगा ‘तब भी तू’

October song Tab Bhi Tu: वरुण धवन की आगामी फिल्म 'अक्टूबर' का नया गाना रिलीज हुआ है. गाना काफी दर्दभरा है. वरुण ने गाने को शेयर कर कहा हैं गाना काफी दर्दभरा हैं जो सच्चे प्यार को खोने के बाद अहसास होता है. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट की है.

Advertisement
  • March 28, 2018 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर का नया गाना तब भी तू रिलीज हो गया है. वरुण धवन ने इस सॉन्ग को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा वरुण धवन ने लिखा कि एक ऐसा ट्रैक जो दिल के दर्द को दर्शाता है जो सच्चा प्यार के साथ आता है. वरुण की ये लाइन वाकई में सच साबित हो रहीं है. गाना तब भी तू कापी इमोश्नल और दर्द भरा हैं. वरुण और बनीता संधू दोनों ने ही गाने में अपने एक्सप्रेशन्स के जरिए काफी हद तक जिया है. वहीं इस तब भी तू गाने को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी हैं. वाकई राहत की दर्द भरी आवज ने इस गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है. गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

गाने के लिरिक्स तनवीर गाजी ने लिखे हैं, वहीं अनुपम रॉय ने इसका संगीत दिया है.बनिता संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग चंदेरी में हुई है.डायरेक्टर शूजित सरकार ने फिल्म को डायरेक्ट किया हैं जो 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.शूजित सरकार बॉलीवुड में इससे पहले पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. बता दें, वरुण ने इस फिल्म के लिए कई हफ्तों तक अपनी नींद की कुर्बानी दी क्योंकि शूजित सरकार चाहतें थें कि फिल्म में उनका किरदार एकदम रियल लगे.’अक्टूबर’ रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली के एक होटल में भी की गई है.

वरुण धवन ने सुनाई अपनी हिचकी, पहली बार स्टेज पर आने के बाद शाहरुख-सलमान को देख छूट गए थे पसीने

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ठहर जा गाने का टीजर रिलीज, रोमांटिक गाने को सुन आपको भी होगा लव का एहसास

Tags

Advertisement