Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nusrat Jahan Nikhil Jain Honeymoon Photo: सांसद नुसरत जहां की देखिए हनीमून फोटो, पति निखिल जैन के साथ लग रही बेहद रोमांटिक जोड़ी

Nusrat Jahan Nikhil Jain Honeymoon Photo: सांसद नुसरत जहां की देखिए हनीमून फोटो, पति निखिल जैन के साथ लग रही बेहद रोमांटिक जोड़ी

Nusrat Jahan Nikhil Jain Honeymoon Photo: सांसद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पति निखिल जैन के साथ कुछ फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके हनीमून की है. सभी फोटो में ये कपल बेहद ही प्यारा लग रहा है. सोशल मीडिया पर इनकी सभी फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं.

Advertisement
Nusrat Jahan Nikhil Jain Honeymoon Photo
  • August 3, 2019 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कोलकाता से एमपी नुसरत जहां इन दिनोें पति निखिल जैन के साथ वेकशन मना रही हैं.  नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की कुछ फोटो शेयर की है. सभी फोटो में ये कपल बेहद ही सुदंर लग लग रहा है. सभी फोटो में वह बेहद ही रोमांटिक लग रहे हैं. नुसरत ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद प्यारी-सी फोटो शेयर की है. बीते दिन यानी कल उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की थी जिसमें वह हरियाली तीज बनाती हुईं नजर आ रही थीं. 19 जून तुर्की के बॉडरम में इस कपल ने शादी की थी. नुसरत को संसद में शपथ लेने से पहले शादी की थी. अपने बिजी शेड्यूल होने के चलते ये कपल हनीमून पर नहीं जा पाए थे. 

नुसरत जहां एक बंगाली एक्ट्रेस हैं. जिनका नाम नुसरत जहां रुही है. इस साल यानी 2019 में उन्होंने कोलकता की बसीरहाट से टीएमसी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की.  इसके बाद उन्होंने शादी के बाद संसद में एपमी के तौर पर शपथ ली. शपथ लेने के दौरान हाथों में चुड़ा पहनने और सिंदूर लगाने पर काफी ट्रोल किया गया था. इसके लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों ने फतवा भी जारी किया.

https://www.instagram.com/p/Bz5e3W6HMC3/

https://www.instagram.com/p/B0rHLCrn3BF/

https://www.instagram.com/p/B0qn1AxHUI6/

राजनीति में आने से पहले ने बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म खोका 420 जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्होने साल 2010 में फेयर वन मिस कोलकाता का टाइटल भी अपने नाम किया. 

https://www.instagram.com/p/BzLTMOiHn3r/

नुसरत ने थोड़े दिन पहले संसद के बाहर कई सारे एममी के साथ मिलकर झाडू भी लगाई थी. इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं थी.

Nusrat Jahan Without Makeup Photo: सांसद नुसरत जहां की खूबसूरत फोटो देख थम जाएंगी सांसें, बिना मेकअप के भी दिल जीत लेगी बंगाली ब्यूटी

Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Premises: संसद में स्वच्छता अभियान, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, टीएमसी सांसद नुसरत जहां समेत कई सांसदों ने लगाई झाड़ू

Tags

Advertisement